
चुनावी प्रचार सभाओं में चोरों का 'चुनावी खेल' !
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Nov 11, 2024
- 158 views
चुनाव सभा में दो मोबाइल चोरी
भिवंडी। विधानसभा चुनाव की गहमागहमी में जहाँ हर राजनीतिक पार्टी भीड़ जुटाने के लिए जोर-शोर से प्रचार कर रही है वहीं चोर भी इस मौके का 'फायदा' उठाने से पीछे नहीं हट रहे। भिवंडी में एकता होटल मंगल बाजार स्लैब पर 9 नवंबर शाम साढ़े 8 बजे आयोजित एक चुनावी सभा में दो नागरिकों की जेब से चोरों ने 85 हजार रुपये के दो कीमती मोबाइल चुरा लिए। बंगालपुरा निवासी शहबाज अजगर सिद्दीकी और उनके मित्र मोहम्मद मुबसशीर अफजल रईस इस चुनावी भीड़ का हिस्सा बने। लेकिन वे यह नहीं जान पाए कि चोरों की निगाहें उनके मोबाइल फोन पर थी। इस घटना ने सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए है और जनता को सतर्क रहने की चेतावनी दी गई है। भिवंडी पुलिस ने घटना के बाद अज्ञात चोर के खिलाफ केस नंबर 1117/2024 भा.न्या. सं. 2023 की धारा 303(2) के अंतर्गत दर्ज किया गया है। मामले की जांच सहायक पुलिस निरीक्षक भोईर कर रहे है।चुनावी सभा में चोरों का ये 'चुनावी खेल' आम लोगों को सचेत रहने की जरूरत का संदेश दे रहा है।
रिपोर्टर