विलास पाटिल का भिवंडी के विकास हेतु मजबूत घोषणा पत्र जारी

शहर को आधुनिक बनाने का संकल्प


भिवंडी। रविवार को भिवंडी के अजय नगर स्थित स्वामी नारायण मंदिर में आयोजित जन समर्थन सभा में भिवंडी पश्चिम से विधानसभा उम्मीदवार और पूर्व महापौर विलास पाटिल ने अपना चुनावी घोषणा पत्र जारी किया। अपने समर्थकों के बीच पाटिल ने भिवंडी के समग्र विकास का वादा किया और शिक्षा,सड़क, पानी जैसी समस्याओं का समाधान करके शहर को एक आदर्श स्थान बनाने का संकल्प लिया। सभा के दौरान पाटिल ने कहा, "हमारा लक्ष्य भिवंडी को ऐसा शहर बनाना है, जहां हर नागरिक को समान अवसर मिले और विशेषकर महिलाओं को सुरक्षित यात्रा सुविधाएं प्राप्त हों।" पाटिल ने खेल के क्षेत्र में अपने प्रयासों पर भी प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि उनके कार्यकाल में भिवंडी में अंतरराष्ट्रीय स्तर की कई खेल सुविधाएं विकसित की गई हैं। इनमें बैडमिंटन कोर्ट, ओलंपिक मानकों पर आधारित जॉगिंग ट्रैक, ओपन जिम, प्रहार अकादमी और चैलेंज ग्राउंड क्रिकेट अकादमी शामिल हैं, जिनसे अब भिवंडी के युवाओं को बाहर जाने की आवश्यकता नहीं है। इस जनसभा में जैन समाज का समर्थन भी पाटिल को प्राप्त हुआ। पूर्व नगरसेवक दिलीप कोठारी ने कहा, "भाजपा ने हमें हमेशा नजरअंदाज किया, लेकिन पाटिल साहब ने हमें हमेशा साथ दिया और हमारी उम्मीदों को पूरा किया।" वहीं, समाजसेवी निसार मास्टर ने भी पाटिल के कार्यों की सराहना करते हुए कहा, "विलास पाटिल ने समाज की भलाई के लिए कई कदम उठाए हैं। हमें पूरा विश्वास है कि उनकी जीत निश्चित है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट