सवा चार लाख रुपये का एमडी ड्रग्स जब्त एक युवक गिरफ्तार

भिवंडी। विधानसभा चुनाव के मद्देनजर भिवंडी शहर में सुरक्षा को मजबूत करने के लिए सख्त पुलिस बंदोबस्त तैनात किया गया है। इस दौरान भिवंडी-कल्याण मार्ग पर साईबाबा मंदिर के पास स्थित साई प्रेम ढाबा के सामने रात करीब सवा आठ बजे एमडी ड्रग्स की तस्करी करने आए एक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान साहिल सईद शेख निवासी रेतीबंदर, कल्याण पश्चिम के रूप में हुई है। शांतीनगर पुलिस ने आरोपी के पास से करीब 4 लाख 30 हजार रुपये की कीमत का 21 ग्राम  एमडी ड्रग्स बरामद किया है। इस मामले में आरोपी के खिलाफ शांतीनगर पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। गौरतलब है कि विधानसभा चुनाव के चलते पुलिस ने पूरे क्षेत्र में कड़ी निगरानी रखी हुई है। पुलिस अधिकारियों का मानना है कि ड्रग्स की तस्करी से युवा पीढ़ी पर बुरा असर पड़ सकता है, इसलिए पुलिस इस प्रकार की गतिविधियों पर सख्त कार्रवाई कर रही है.

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट