पिता के घर के गहनों पर बेटे ने किया हाथ साफ

भिवंडी। भिवंडी शहर के पास स्थित वलगाव इलाके में एक बेटे ने अपने पिता के घर से साढ़े तीन लाख रुपये के सोने के गहनों की चोरी कर ली। इस मामले में पिता ने नारपोली पुलिस स्टेशन में अपने बेटे के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, वलगाव निवासी केशव गुरुनाथ पाटील के घर में 5 से 7 नवम्बर के बीच चोरी की घटना हुई। इस दौरान उनका घर बंद था और इसी का फायदा उठाकर उनके बेटे कल्पेश पाटील ने घर के दरवाजे का ताला खोलकर बेडरूम में रखे लकड़ी के अलमारी से करीब 3 लाख 58 हजार रुपये के सोने के गहने चोरी कर लिए। पिता केशव पाटील ने अपने बेटे से बार-बार चोरी किए गए गहनों के बारे में पूछताछ की। परंतु बेटे ने गहने वापस नहीं किए। इसके बाद,  11 नवम्बर को केशव पाटील ने नारपोली पुलिस स्टेशन में अपने बेटे के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और बेटे पर उचित कानूनी कार्रवाई की जा रही है। पुलिस का कहना है कि परिवार के भीतर इस तरह की घटना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है और मामला गंभीरता से लिया जाएगा। जिसकी आगे की जांच सहायक पुलिस निरीक्षक विजय मोरे कर रहे है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट