मोटरसाइकिल व हथियार के साथ युवक गिरफ्तार

भिवंडी। भिवंडी के क्राइम ब्रांच पुलिस यूनिट -2 की टीम ने शांतिनगर इलाके के रोजी होटल के खाली पड़े मैदान से एक संदिग्ध व्यक्ति को हिरासत में लेकर एक तेजदार वाला छूरा बरामद किया है। पुलिस ने इस कार्रवाई में एक मोटरसाइकिल समेत कुल 2 लाख 500 रूपये कीमत के मुद्देमाल भी जब्तीकरण की है। आरोपी की पहचान आफिस इम्तियाज अन्सारी ( 27) के रूप में हुई है, जो न्यु आजाद नगर, गायत्रीनगर  क्षेत्र का निवासी है।

पुलिस के अनुसार, यह कार्रवाई 11 नवम्बर की शाम करीब 8 बजे के आसपास की गई जब पुलिस को सूचना मिली कि रोजी होटल के पास खाली पड़ी जमीन पर एक संदिग्ध व्यक्ति मोटरसाइकिल के साथ खड़ा है और उसके पास एक अवैध हथियार भी है। मौके पर पहुंचकर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया और उसके पास से मोटरसाइकिल क्रमांक MH04 -HG 6862 और लोहे का धारदार सुरा बरामद किया। शांतिनगर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 4, 25 और महाराष्ट्र पुलिस अधिनियम की धारा 37(1) के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर यह जानने का प्रयास कर रही है कि वह हथियार के साथ वहां क्यों मौजूद था और उसका उद्देश्य क्या था।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट