भिवंडी में विकास की नई उम्मीद: विधायक महेश चौघुले का वादा

भिवंडी। भारतीय जनता पार्टी के विधायक महेश चौघुले ने भिवंडी पश्चिम क्षेत्र में तीसरी बार जीत हासिल कर अपनी लोकप्रियता का परचम लहराया है। जीत के बाद आयोजित अपनी पहली प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने भिवंडी के लोगों से क्षेत्र के विकास को दोगुना करने का वादा किया। महेश चौघुले ने कहा, "मेरा उद्देश्य कभी मंत्री बनना नहीं था। मैं सिर्फ भिवंडी का विकास करना चाहता हूं। यहां की जनता ने मुझे जो समर्थन दिया है, मैं उसे अपनी सेवा से लौटाऊंगा।" उन्होंने यह भी बताया कि उनके तीसरी बार विधायक बनने का श्रेय पार्टी के नेताओं और जनता के विश्वास को जाता है। चौघुले ने कहा कि भिवंडी की पहचान केवल यंत्रमाग और मजदूर नगरी के रूप में सीमित नहीं रहेगी। उन्होंने शहर के आधारभूत ढांचे के विकास, जल निकासी व्यवस्था, सड़क सुधार और शिक्षा में सुधार के लिए ठोस कदम उठाने का भरोसा दिलाया। उन्होंने जोर देकर कहा कि कुछ लोग भिवंडी की जनता और समाज के नाम पर झूठे वादे करते है, लेकिन उनका ध्यान केवल अपने फायदे पर रहता है।उन्होंने ऐसे लोगों को सावधान किया और कहा कि अब भिवंडी में ईमानदार नेतृत्व के तहत विकास होगा। विधायक महेश चौघुले ने यह भी घोषणा की कि वह भिवंडी के हर व्यक्ति तक विकास की रोशनी पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। उन्होंने भिवंडी के व्यापारिक और औद्योगिक केंद्र को और मजबूत बनाने की योजनाएं साझा कीं। इस अवसर पे भिवंडी भाजपा शहर जिला अध्यक्ष एडवोकेट हर्षल पाटिल, उपाध्याय सुमित पाटिल, जेष्ठ नगरसेवक निलेश चौधरी,महासचिव राजू गाजेंगी,पूर्व नगर सेवक श्याम अग्रवाल, महासचिव कल्पना शर्मा, विशाल पठार,पीडी यादव सहित भारी संख्या में भाजपा पदाधिकारी मौजूद थे।भिवंडी की जनता अब विधायक चौघुले से उम्मीद कर रही है कि वे अपने वादों को पूरा करें और शहर को विकास की नई ऊंचाइयों पर ले जाएं।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट