पुराने विवाद पर बहस के बाद तीन लोगों पर चाकू से हमला, दो आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज

भिवंडी। भिवंडी के भादवड नाका इलाके में पुराने विवाद को लेकर हुई कहासुनी के बाद तीन लोगों पर चाकू से हमला करने का मामला सामने आया है। इस हमले में तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना 24 नवंबर की दोपहर अंकिता आइसक्रीम सेंटर के पास हुई। पुलिस ने दो आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

जानकारी के मुताबिक, घटना तब हुई जब कपिल गुरुनाथ पाटिल, उनके भाई ज्ञानेश्वर और उनके दोस्त अन्ना राव पुराने विवाद का जिक्र करने के लिए आरोपी कल्पेश पाटिल और कामेश पाटिल से मिलने गए थे। बहस के दौरान, कल्पेश ने गुस्से में चाकू निकालकर कपिल के सिर पर, ज्ञानेश्वर की बाईं पसली पर और अन्ना राव की कमर पर हमला कर दिया। कामेश ने भी लात-घूसों से मारपीट करते हुए गाली-गलौज की। तीनों घायलों को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है।

कपिल की शिकायत पर शांतीनगर पुलिस स्टेशन में कल्पेश और कामेश के खिलाफ धारा 118(1), 115(2) और अन्य संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। मामले की जांच पुलिस अधिकारी एम.बी. केसकर कर रहे है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट