भिवंडी में भूकंप के हल्के झटके, ग्रामीण इलाकों में दहशत का माहौल

भिवंडी। भिवंडी में  मंगलवार रात करीब 8:30 से 8:45 के बीच भिवंडी शहर और आसपास के ग्रामीण इलाकों में भूकंप के हल्के झटके महसूस किए गए। यह झटके 2-3 सेकंड तक रहे और स्थानीय निवासियों ने इसकी पुष्टि की है। भिवंडी शहर के भादवड, टेमघर पाड़ा, शांतीनगर समेत ग्रामीण इलाकों के सरवली, राजनोली और सोनाले गांवों में इन झटकों को महसूस किया गया। झटके महसूस होते ही स्थानीय लोग डर के मारे अपने घरों से बाहर निकल आए, जिससे गांवों और शहर में दहशत का माहौल बन गया। हालांकि, अब तक किसी भी तरह के जानमाल के नुकसान की सूचना नहीं है।

इस घटना के बारे में जब भिवंडी तहसीलदार अभिजीत खोले से संपर्क किया गया, तो उन्होंने बताया कि भूकंप के झटकों की तीव्रता रिक्टर स्केल पर दर्ज नहीं हुई है। इस घटना की विस्तृत जांच के लिए नमूने हैदराबाद की प्रयोगशाला में भेजे गए हैं। तहसीलदार ने कहा कि रिपोर्ट आने के बाद ही यह स्पष्ट हो सकेगा कि झटके भूकंप के थे या किसी अन्य कारण से महसूस किए गए। इस बीच, प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि वे शांत रहें और अफवाहों से बचें। फिलहाल, स्थिति सामान्य है, लेकिन लोग अभी भी चिंतित हैं और प्रशासन की रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट