भिवंडी में भटकते कुत्तों पर नियंत्रण के लिए नसबंदी केंद्र का उद्घाटन
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Nov 28, 2024
- 224 views
भिवंडी। भिवंडी निजामपुर शहर महानगरपालिका ने भटकते कुत्तों की समस्या पर नियंत्रण पाने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है। शहर में भटकते और घायल कुत्तों को रेबीज रोधी वैक्सीन देने, उनका नसबंदीकरण करने और इलाज की सुविधाएं प्रदान करने के उद्देश्य से एक नसबंदी केंद्र शुरू किया गया है। इस काम के लिए हैदराबाद की मे. वेट्स सोसायटी फॉर एनिमल वेलफेयर एंड रूरल डेवेलपमेंट को अगले पांच वर्षों के लिए जिम्मेदारी सौंपी गई है। इस अवधि के दौरान लगभग 13,631 कुत्तों को रेबीज रोधी टीके देकर नसबंदी की जाएगी। प्रति कुत्ता लगभग 1,490 रूपये खर्च का अनुमान है। यह कार्य महानगरपालिका के इदगाह स्लॉटर हाउस के पास स्थित एसटीपी प्लांट के पीछे शुरू किये गये नए नसबंदी केंद्र में किया जायेगा। आज महानगरपालिका के प्रशासक एवं आयुक्त अजय वैद्य ने इस केंद्र का उद्घाटन किया। इस अवसर पर अतिरिक्त आयुक्त विठ्ठल डाके, मुख्य लेखा वित्त अधिकारी रा. मा. सोलुंके, उपआयुक्त (स्वास्थ्य) शैलेश दोंदे, सहायक निदेशक (नगर नियोजन) अजय कांबले, पर्यावरण विभाग प्रमुख अनिल आव्हाड, और स्वास्थ्य विभाग प्रमुख जयवंत सोनवणे सहित कई अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे। उद्घाटन के अवसर पर आयुक्त अजय वैद्य ने कहा, "इस केंद्र के माध्यम से शहर में भटकते और घायल कुत्तों की संख्या पर नियंत्रण पाया जा सकेगा, जिससे नागरिकों को बड़ी राहत मिलेगी।" इस पहल के जरिए भिवंडी शहर में कुत्तों के काटने की घटनाओं में कमी आने और नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित होने की उम्मीद जताई जा रही है।
रिपोर्टर