भिवंडी में भीषण आग से सौंदर्य प्रसाधन का गोदाम खाक, लाखों का नुकसान

भिवंडी।  भिवंडी के वडापे इलाके में एक बड़े गोदाम में भीषण आग लगने से लाखों का सामान जलकर राख हो गया। यह गोदाम ग्लोबल कॉम्प्लेक्स स्थित बिग फूट रिटेल सॉल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड का है, जहां बैग और सौंदर्य प्रसाधनों का भारी भंडारण किया गया था।सुबह अचानक लगी इस आग ने कुछ ही मिनटों में विकराल रूप ले लिया। घटना की सूचना मिलते ही भिवंडी फायर ब्रिगेड और कल्याण-डोंबिवली अग्निशमन दल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। आग पर काबू पाने के लिए फायर ब्रिगेड को चार से पांच घंटे तक कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। बावजूद इसके, गोदाम में रखा लाखों का सामान पूरी तरह खाक हो गया। आग के कारण पूरे इलाके में धुएं का गुबार फैल गया, जिससे स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल बन गया। गनीमत यह रही कि सुबह का समय होने के कारण गोदाम में कोई कर्मचारी मौजूद नहीं था, अन्यथा यह हादसा और भयावह हो सकता था। फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है, लेकिन प्रारंभिक जांच में शॉर्ट सर्किट को वजह बताया जा रहा है। इस घटना ने इलाके में सुरक्षा उपायों और अग्निशमन सुविधाओं की कमी को उजागर किया है। प्रशासन ने आग के कारण हुए नुकसान का आकलन शुरू कर दिया है। वहीं, गोदाम प्रबंधन से आग लगने के कारणों और सुरक्षा उपायों पर रिपोर्ट मांगी गई है। आगजनी की इस घटना ने एक बार फिर औद्योगिक क्षेत्रों में अग्नि सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट