
ओसवाल पार्क में सनसनीखेज चोरी
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Dec 02, 2024
- 170 views
2.68 लाख के गहनों पर चोरों का हाथ साफ
भिवंडी। भिवंडी के खारबाब रोड स्थित अंजूर फाटा के ओसवाल पार्क सोसाइटी में एक फ्लैट से लाखों के गहने चोरी होने का मामला सामने आया है। पांचवीं मंजिल पर स्थित इस फ्लैट का दरवाजा अज्ञात चोर ने नकली चाबी से खोलकर बेडरूम में प्रवेश किया और आलमारी में रखे 2.68 लाख रुपये के सोने के गहने लेकर फरार हो गया। घटना के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। फ्लैट मालिक आशिष धीरज लाल गुढका ने नारपोली पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई है। उनकी शिकायत के अनुसार, चोरी 23 नवंबर से 30 नवंबर के बीच हुई, जब परिवार किसी काम से बाहर गया हुआ था। चोर ने बड़ी सफाई से दरवाजे का ताला खोला और अंदर घुसकर आलमारी में रखे गहनों पर हाथ साफ कर दिया। चोरी हुए सामान में महंगे सोने के आभूषण शामिल है।घटना की सूचना मिलते ही नारपोली पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ केस दर्ज कर आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालने का काम शुरू कर दिया है। इस बात की भी जांच की जा रही है कि कहीं यह चोरी किसी जान-पहचान वाले व्यक्ति की कारस्तानी तो नही। इस घटना ने ओसवाल पार्क सोसाइटी की सुरक्षा व्यवस्था की पोल खोल दी है। सवाल उठ रहे हैं कि आखिर चोर इतनी आसानी से फ्लैट तक कैसे पहुंचा और चोरी को अंजाम देकर फरार हो गया। सोसाइटी में गार्ड और सीसीटीवी कैमरे होने के बावजूद इस तरह की घटना ने निवासियों को चिंता में डाल दिया है। चोरी की इस वारदात के बाद सोसाइटी के निवासी दहशत में हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि हाल के दिनों में इस इलाके में चोरी की घटनाएं बढ़ रही हैं, लेकिन प्रशासन की ओर से पर्याप्त कदम नहीं उठाए जा रहे। निवासियों ने पुलिस से मांग की है कि इस मामले को गंभीरता से लिया जाए और सुरक्षा बढ़ाई जाए। नारपोली पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि, "हमने अज्ञात चोर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और जल्द ही अपराधी को पकड़ने की कोशिश की जा रही है। सीसीटीवी फुटेज और स्थानीय सुरागों की मदद से जांच आगे बढ़ाई जा रही है।"
रिपोर्टर