पति का मित्र बनकर ठगबाज ने महिला से गहने ठगे
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Dec 05, 2024
- 174 views
भिवंडी। शहर के धामनकर नाका इलाके में एक महिला के साथ बड़ी ठगी का मामला सामने आया है। आरोपी, जिसने खुद को महिला के पति का मित्र बताया, ने विश्वास जीतकर 45 हजार रुपये के आभूषण ठग लिए। घटना 4 दिसंबर को हुई, जब पीड़िता मीना पचालकर अपने घर जा रही थी। इस दरमियान एक अज्ञात व्यक्ति ने उसे 'भाभी" नाम से संपर्क किया और खुद को उनके पति का मित्र बताया। अपनी बातों से महिला को विश्वास में लिया औत गहनों को "सुरक्षित रखने" के लिए कहा और महिला सर सोने के आभूषण ले लिए और मौके से फरार हो गया। जब पीड़िता ने इस बारे में अपने पति से बात की, तो उन्हें ठगी का एहसास हुआ। इसके बाद उन्होंने तुरंत पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। जिसकी आगे की जांच पुलिस उप निरीक्षक संदीप रामराजे कर रहे हैं।
रिपोर्टर