स्वामी गम्भीरानन्द आश्रम में श्रीमद्भगवद्गीता जयंती महोत्सव का आयोजन
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Dec 10, 2024
- 208 views
भिवंडी : भिवंडी के कामतघर जूनी ताड़ाली-ठाकरा पाड़ा रोड पाइप लाईन स्थित स्वामी श्री गम्भीरानन्द आश्रम द्वारा 20 वां श्रीमद्भगवद्गीता जयंती महोत्सव के उपलक्ष्य में 18 दिवसीय गीता प्रवचन, 18 कुंडी गीता हवनात्मक यज्ञ एवं संत सम्मेलन का आयोजन किया गया है| आश्रम के ब्रह्मचारी प्रेमस्वरूप चैतन्यजी महाराज ने बताया कि गंभीरानन्द सरस्वतीजी महाराज के सरक्षण में वार्षिक उत्सव एवं श्रीमद्भगवद्गीता जयंती महोत्सव का आयोजन आश्रम परिसर में किया गया है| 27 नबंबर 2024 बुधवार से शुरू 18 दिवसीय गीता प्रवचन का समापन 14 दिसंबर 2024 को किया जाएगा| गीता ज्ञानयज्ञ तथा संत सम्मेलन में काशी,वृंदावन,हरिद्वार,ऋषिकेश एवं मुंबई आदि पावन क्षेत्रों से संत,विद्वान एवं महापुरुषों को आमंत्रित किया गया|
गीता जयंती के अवसर पर 11 दिसंबर बुधवार को पद्मानगर स्थित वरालादेवी मंदिर परिसर से सायं चार बजे से श्रीमदभगवद्गीता रथयात्रा,कलश यात्रा एवं शोभायात्रा का आयोजन किया गया है| कलश यात्रा के बाद आश्रम परिश्रम में सायं मंगलमय भजन कीतर्न के बाद स्वामीजी महाराज द्वारा दीप प्रज्वलित किया जाएगा और उसके बाद स्वामी श्री अनुराग चैतन्यजी महाराज द्वारा गीता पर प्रवचन किया जाएगा| इसी 12 दिसंबर को मुख्य अतिथि के रूप में स्वामी श्री अवधूतानन्द महाराज एवं अनुराग चैतन्यजी महाराज मुख्य प्रवक्ता के रूप में प्रवचन देंगे| 13 दिसंबर शुक्रवार को सायं तीन बजे से छह बजे तक 18 कुंडी श्रीमद्भगवद्गीता हवनात्मक यज्ञ,मंगलमय भजन कीर्तन एवं स्वामी श्री कैवल्यानंद गिरी एवं अनुराग चैतन्यजी महाराज द्वारा प्रवचन दिया जाएगा| 14 दिसंबर दत्त जयंती के अवसर पर विशेष कार्यक्रम के तहत ज्ञानयज्ञ पूर्णाहुति एवं संत सम्मेलन का आयोजन किया गया है| जिसमें संत सभी की अध्यक्षता स्वामी श्री चिदम्बरानन्द सरस्वतीजी महाराज, मुख्य अतिथि स्वामी श्री शंकरानन्द सरस्वतीजी महाराज,विशिष्ट अतिथि स्वामी श्री अद्वैतानन्द गिरि जी महाराज,स्वामी श्री आत्मानन्द सरस्वतीजी महाराज उपस्थित रहेंगे| सुबह 9.30 से 10.30 तक मंगलमय भजन-कीर्तन के बाद 10.30 से 12.30 तक सन्त प्रवचन एवं साढ़े 12 बजे से तीन बजे तक सार्वजनिक भण्डारा का आयोजन किया गया है|
संत सम्मेलन में चिदम्बरानन्द सरस्वतीजी महाराज, स्वामी शंकरानन्द सरस्वतीजी महाराज, अद्वैतानन्द गिरिजी महाराज, आत्मानन्द सरस्वतीजी महाराज, कैवल्यानन्द गिरिजी महाराज, अवधूतानन्द सरस्वतीजी महाराज, अनुराग चैतन्यजी महाराज, पूर्ण चैतन्यजी महाराज , नारायण पुरीजी महाराज, परमेश्वरानन्द गिरिजी महाराज, स्वामी श्री विद्यानन्दजी महाराज, विवेकानन्दजी महाराज, पुरुषोत्तमानन्दजी महाराज, अमृतानन्दजी महाराज, विश्वेश्वर चैतन्य, आशुतोष चैतन्य सहित एवं अन्य आमन्त्रित सन्तवृन्द उपस्थित रहेंगे| कार्यक्रम का आयोजन स्वामी श्री गम्भीरानन्द आश्रम ट्रस्टी मण्डल आश्रम व्यवस्था कमिटी,मैत्रेयी महिला परिषद एवं उज्ज्वल भारत विद्यार्थी संघ माँ भारती विद्यार्थी संघ द्वारा किया गया है|
रिपोर्टर