
पानी चोरी के मामले में दो लोगों पर केस दर्ज
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Dec 11, 2024
- 163 views
भिवंडी। भिवंडी शहर के पास खोणी ग्रामपंचायत क्षेत्र में पानी की चोरी का एक गंभीर मामला सामने आया है। ग्रामपंचायत की मुख्य जलवाहिनी से अवैध नल कनेक्शन लेकर पानी की चोरी करने के आरोप में दो व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। इस संबंध में खोणी ग्रामपंचायत की ग्रामविकास अधिकारी साक्षी शिंदे ने शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस के अनुसार, इस मामले में कृष्णा पाटील और सागर पावशे नाम के दो व्यक्तियों पर केस दर्ज किया गया है। इन पर खोणीगांव के नेहा पार्क क्षेत्र के पास खाड़ी किनारे अवैध तरीके से नल कनेक्शन लेकर पानी चोरी करने का आरोप है।
पुलिस जांच में यह पता चला है कि कृष्णा पाटील और सागर पावशे ने खोणी ग्रामपंचायत की मुख्य जलवाहिनी से एक इंच व्यास का पाइप लगाकर अवैध नल कनेक्शन लिया। यह पानी उनके अवैध रूप से बनाए गए चाल में उपयोग हो रहा था।जबकि, इस क्षेत्र में पानी की भारी किल्लत है, और यह जलवाहिनी ग्रामवासियों के पीने के पानी की जरूरतों को पूरा करने के लिए है। इन आरोपियों ने न केवल पानी की चोरी की, बल्कि अत्यावश्यक सेवा का दुरुपयोग भी किया। इस अवैध कृत्य से ग्रामीणों के लिए उपलब्ध पानी की आपूर्ति पर सीधा असर पड़ा है।वग्रामविकास अधिकारी साक्षी शिंदे की शिकायत पर निजामपुर पुलिस थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है.पुलिस ने प्राथमिक जांच शुरू कर दी है और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया है। इस घटना ने ग्रामीण क्षेत्र में पानी की चोरी के बढ़ते मामलों को उजागर किया है। पानी जैसे महत्वपूर्ण संसाधन की चोरी न केवल कानूनी अपराध है, बल्कि यह समाज के लिए भी गंभीर चिंता का विषय है। स्थानीय लोगों ने मांग की है कि ऐसे मामलों पर कठोर कदम उठाए जाएं ताकि पानी का दुरुपयोग रोका जा सके। इस घटना ने खोणी ग्रामपंचायत क्षेत्र में पानी की उपलब्धता और इसके सही उपयोग पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।
रिपोर्टर