भिवंडी में 78.35 करोड़ की धोखाधड़ी का मामला दर्ज

भिवंडी। भिवंडी तालुका के पिंपलास गांव क्षेत्र में 78.35 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। भायखला मुंबई के रहने वाले बांधकाम व्यवसायी दिलीपकुमार फूलचंद जैन ने श्री अशिष चंद्रकांत शाह पर आरोप लगाया है कि उन्होंने जमीन खरीदने के नाम पर बड़ी रकम हड़प ली।

पुलिस के मुताबिक शिकायतकर्ता दिलीपकुमार जैन ने पिंपलास इलाके में 300 एंकर जमीन खरीदी था और नाम पर करने के लिए अशिष शेलार को 78,35,51,165 रूपये का भुगतान किया। हालांकि, आरोप है कि यह सौदा न केवल अमान्य निकला बल्कि जमीन का कोई वैध अधिकार भी नहीं दिया गया। शिकायत के अनुसार, श्री अशिष शाह ने जानबूझकर गलत जानकारी देकर जमीन का सौदा तय किया। उन्होंने इस जमीन पर मालिकाना हक का दावा किया, जबकि यह जमीन उनके अधिकार में नहीं थी। जब शिकायतकर्ता ने सौदे को आगे बढ़ाने के लिए कार्रवाई की मांग की, तो उन्हें पता चला कि जमीन पर शाह का कोई वैध अधिकार नहीं है। दिलीप जैन की शिकायत के आधार पर कोनगांव पुलिस ने भादंवि की धारा 420, 406, 46  और 468 के तहत अशिष शाह के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस अब मामले की गहन जांच कर रही है और तथ्यों को सामने लाने का प्रयास कर रही है। जिसकी आगे की जांच आर्थिक अपराध शाखा के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक निलीमा पवार कर रही है.

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट