
भिवंडी महानगरपालिका कार्यालय के पास ठेकेदार और कर्मचारी के बीच मारपीट
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Dec 11, 2024
- 350 views
दोनों पक्षों पर मामला दर्ज
भिवंडी। भिवंडी निज़ामपुर शहर महानगरपालिका में विवाद और मारपीट की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं। पिछले सप्ताह आयुक्त के दफ्तर के बाहर ठेकेदारों के बीच हुई झड़प की घटना अभी ठंडी भी नहीं पड़ी थी कि मंगलवार को प्रभाग समिति क्रमांक तीन के कार्यालय के बाहर ठेकेदार और पालिका कर्मचारी के बीच तीखी झड़प और मारपीट का मामला सामने आया। इस घटना ने भिवंडी के प्रशासनिक हलकों में खलबली मचा दी है।
पुलिस के अनुसार, ठेकेदार संध्या धर्मा सरदार और उनके ममेरे भाई मुकेश किशोर सकपाले मंगलवार को प्रभाग समिति क्रमांक तीन के कार्यालय में अपने काम से संबंधित मुद्दों पर चर्चा करने गए थे। उसी समय वहां मौजूद पालिका कर्मचारी संतोष हनुमंत म्हस्के ने अचानक उन्हें गालियां देनी शुरू कर दीं। जब संध्या सरदार ने इसका विरोध किया, तो संतोष म्हस्के ने उनके माथे पर किसी वस्तु से हमला किया। इसके बाद, महिला पर कथित रूप से आपत्तिजनक व्यवहार करते हुए लात-घूंसों से मारपीट की। संतोष के भाई अप्पा हनुमंत म्हस्के ने भी गाली-गलौज में उनका साथ दिया। इस घटना के बाद संध्या सरदार ने दोनों भाइयों के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।
वहीं, पालिका कर्मचारी संतोष म्हस्के ने भी एक अलग कहानी पेश की है। संतोष के मुताबिक, जब वह अपने सरकारी कामकाज में व्यस्त थे, तो ठेकेदार संध्या सरदार और मुकेश सकपाले उनके पास आए और बार-बार आयुक्त से शिकायत करने पर नाराजगी जाहिर की। संतोष का आरोप है कि दोनों ने उन्हें नौकरी से हटवाने की धमकी दी और गाली-गलौज करने लगे। इसके बाद, उन्होंने संतोष के साथ मारपीट की, उनकी शर्ट फाड़ दी और उनकी दोपहिया गाड़ी को भी नुकसान पहुंचाया। संतोष ने अपनी शिकायत में यह भी कहा कि इस झगड़े ने सरकारी कामकाज में बाधा डाली। दोनों पक्षों की शिकायत के आधार पर पुलिस ने परस्पर विरोधी मामले दर्ज कर लिए हैं। ठेकेदार संध्या सरदार और मुकेश सकपाले के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाने और मारपीट का मामला दर्ज किया गया है, जबकि संतोष म्हस्के और उनके भाई अप्पा म्हस्के पर महिला के साथ आपत्तिजनक व्यवहार और मारपीट का आरोप लगा है। इस घटना ने भिवंडी महानगरपालिका में तनावपूर्ण माहौल पैदा कर दिया है। पुलिस दोनों पक्षों के बयान और सबूतों की जांच कर रही है।
रिपोर्टर