ध्वज दिवस निधि संग्रह में भिवंडी निजामपुर शहर महानगरपालिका अव्वल

भिवंडी। देश की सीमा पर तैनात सैनिकों और शहीद हुए वीर जवानों के परिवारों की सहायता के लिए हर साल सरकार की ओर से ध्वज दिवस निधि का संग्रह किया जाता है। सरकारी कार्यालयों को उनके कर्मचारियों की संख्या के आधार पर निधि संग्रह का लक्ष्य दिया जाता है। इसी क्रम में वर्ष 2023-24 के लिए भिवंडी निजामपुर शहर महानगरपालिका को 5 लाख रुपये का लक्ष्य दिया गया था। महानगरपालिका के प्रशासक एवं आयुक्त अजय वैद्य के नेतृत्व में यह लक्ष्य न केवल पूरा किया गया बल्कि इसे पार भी कर लिया गया। भिवंडी महानगरपालिका ने 5.46 लाख रुपये का संग्रह कर 109% लक्ष्य प्राप्त किया और जिले में सबसे अधिक निधि संग्रह करने वाला सरकारी कार्यालय बनकर सामने आया।

10 दिसंबर 2024 को जिला कलेक्टर कार्यालय के नियोजन भवन में आयोजित कार्यक्रम में, जिले में सर्वाधिक निधि संग्रह करने वाले सरकारी कार्यालयों को सम्मानित किया गया। भिवंडी महानगरपालिका की ओर से यह सम्मान उपायुक्त (शिक्षा) डॉ. अनुराधा बाबर ने उपजिलाधिकारी (सामान्य प्रशासन) हरिश्चंद्र पाटील, मेजर प्रांजल जाधव (जिला सैनिक कल्याण अधिकारी), और कैप्टन वाय. के. राव से प्राप्त किया। साथ ही, जनसंपर्क अधिकारी श्रीकांत परदेशी और लिपिक ओंकार पवार को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर आयुक्त अजय वैद्य ने कहा, "देश की सीमाओं पर तैनात सैनिक हमारे लिए चौकसी करते हैं, जिससे हम शांति और सुख के साथ जीवन जी पाते हैं। उनका बलिदान अनमोल है। उनके परिवारों को सहायता प्रदान करना हमारा कर्तव्य है। हम अपने वेतन से तय राशि का योगदान देकर इस नेक कार्य में सहयोग करते हैं। भिवंडी महानगरपालिका को जिले में सबसे अधिक निधि संग्रह करने वाला कार्यालय होने पर गर्व है, और हम भविष्य में भी इस दिशा में अपने प्रयास जारी रखेंगे।" और अन्य सरकारी संस्थाओं के लिए यह एक प्रेरणा बन गई है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट