
एनआईए की देशभर में छापेमारी, अमरावती और भिवंडी से जैश-ए-मोहम्मद लिंक में दो संदिग्ध गिरफ्तार
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Dec 12, 2024
- 305 views
भिवंडी। देश में आतंकवाद के खिलाफ अपनी कार्रवाई को तेज करते हुए, राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े कट्टरपंथी मामलों में बड़ी छापेमारी की है। सूत्रों के अनुसार, इस ऑपरेशन के तहत महाराष्ट्र के अमरावती और भिवंडी से दो संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है।
भिवंडी शहर से सटे गांव खोणी गांव से कामरान अंसारी नामक युवक को एनआईए ने गुरुवार तड़के गिरफ्तार किया। बताया जा रहा है कि कामरान कई दिनों से उसी इलाके में रह रहा था। वहीं, अमरावती के छाया नगर इलाके से एक अन्य युवक को हिरासत में लिया गया, हालांकि उसका नाम अभी सार्वजनिक नहीं किया गया है।
इससे पहले, एनआईए ने 28 जून 2023 को आईएसआईएस महाराष्ट्र मॉड्यूल मामले में भी पांच संदिग्धों के घरों पर छापेमारी की थी। इस दौरान इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स और आईएसआईएस से संबंधित दस्तावेज बरामद हुए थे। जांच में यह स्पष्ट हुआ था कि आरोपी सक्रिय रूप से आईएसआईएस के भारत-विरोधी एजेंडे को बढ़ावा देने और युवाओं को कट्टरपंथी बनाने की कोशिश कर रहे थे।
पिछले कुछ वर्षों में ठाणे जिले के भिवंडी और आसपास के इलाकों में आतंकवादी गतिविधियों में शामिल लोगों की गिरफ्तारी ने सुरक्षा एजेंसियों की चिंताएं बढ़ा दी हैं। 2014 में कल्याण से चार युवक आईएसआईएस में शामिल हुए थे, जबकि 2022 में पीएफआई के तीन पदाधिकारियों को भिवंडी से गिरफ्तार किया गया था।एनआईए की ताजा कार्रवाई से साफ है कि आतंकवादी संगठनों के नेटवर्क को जड़ से खत्म करने की कोशिश जारी है।
रिपोर्टर