इलेक्ट्रिक मोटर चोरी के दो आरोपियों को खोपोली से गिरफ्तार, 3 लाख का सामान बरामद

भिवंडी। भिवंडी शहर में हुई इलेक्ट्रिक मोटर चोरी के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। भिवंडी अपराध शाखा ने खोपोली से दो आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए उनके पास से 3 लाख 63 हजार 489 रुपये मूल्य का सामान बरामद किया है। इस कार्रवाई से चार मामलों का खुलासा हुआ है। गिरफ्तार आरोपियों के नाम दुर्गेश उर्फ लाला श्रीराम निशाद (22) और महाजन रामसमुज यादव (38) हैं, जो दोनों खोपोली, जिला रायगढ़ के निवासी हैं।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार नारपोली पुलिस थाने में दर्ज एक इलेक्ट्रिक मोटर चोरी के मामले की जांच के दौरान पुलिस सिपाही उमेश ठाकुर को गुप्त सूत्रों से दो संदिग्धों की जानकारी मिली। वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक जनार्दन सोनवणे के मार्गदर्शन में पुलिस उपनिरीक्षक रविंद्र पाटील और उनकी टीम ने आरोपियों को हिरासत में लिया। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने नारपोली थाना क्षेत्र में चोरी की घटना को स्वीकार किया। आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने शांतीनगर और कोनगांव थाना क्षेत्र में दर्ज मामलों का भी खुलासा किया। उनके पास से 75 पानी की आपूर्ति के लिए इस्तेमाल होने वाली इलेक्ट्रिक मोटर, 2 एक्साइड कंपनी की बैटरियां, और एल्युमिनियम स्क्रैप सहित कुल 3,63,489 रुपये का सामान बरामद किया गया। भिवंडी अपराध शाखा की इस कार्रवाई से इलेक्ट्रिक मोटर चोरी के गिरोह पर बड़ी चोट पहुंची है। पुलिस मामले की आगे की जांच में जुटी है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट