
सेंट्रल पब्लिक स्कूल जाफरपुर आजमगढ़ के तरफ से एस ०डी ०एम० निजामाबाद को बैच लगाकर सम्मानित किया
- श्याम नारायण मौर्य, संवाददाता आजमगढ़
- Dec 30, 2024
- 40 views
सेन्ट्रल पब्लिक स्कूल, जाफरपुर आजमगढ़ में दो दिवसीय वार्षिकोत्सव रविवार, 29 दिसम्बर 2024 एवं सोमवार, 30 दिसम्बर 2024 का आयोजन किया गया।
आज वार्षिकोत्सव के दूसरे दिन सोमवार, 30 दिसम्बर 2024 का सकुशल आयोजन किया गया इस शुभ अवसर पर मुख्य अतिथि माननीय श्री बी० डी० नक्वी जी (एच० जे० एस०), भूतपूर्व न्यायाधीश, जिला एवं सत्र न्यायालय एवं विशिष्ट अतिथि माननीय डॉ० अतुल गुप्ता जी (पी०सी०एस०), एस०डी०एम०, निजामाबाद ने दीप प्रज्वलित करके कार्यक्रम का शुभारम्भ किया।
कार्यक्रम में सभी अभिभावकगण एवं अतिथियों का स्वागत गीत के साथ सादर सत्कार किया गया। इस अवसर पर विभिन्न प्रकार के मंत्र मुग्ध करने वाले कार्यक्रम नृत्य, गीत से सभी छात्र/छात्राओं ने सबका मन मोह लिया। कार्यक्रम का शुभारम्भ सरस्वती वंदना, गणेश वंदना, दुआ से किया गया। इस अवसर पर छात्र/छात्राओं द्वारा अनेक विषयों से सम्बन्धित कार्यक्रम जैसे विविधिता में एकता, शौर्य, नारी सम्मान, सभी धर्मों का सम्मान, स्वाथ्य सम्बन्धित एवं नदियों के संरक्षण से सम्बन्धित कार्यक्रम पेश किया। इस अवसर पर नन्हें मुन्हे छात्र/छात्राओं द्वारा नृत्य,
डिस्कों डॉस, कौव्वाली, गजल एवं सामाजिक/सांस्कृतिकं फैशन शौ का भी आयोजन किया गया।
इस शुभ अवसर पर मुख्य अतिथि माननीय माननीय श्री बी० डी० नक्वी जी, ने विद्यालय द्वारा प्रस्तुत किये गये सभी सांस्कृतिक एवं शैक्षणिक कार्यक्रमों की प्रशंसा की। मुख्य अतिथि महोदय ने अपने सम्बोधन में विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा चुने गये विषयों की सराहना की एवं सभी छात्र-छात्राओं एवं अभिभावकगण को अपने सम्बोधन में शिक्षा की महत्ता पर प्रकाश डाला उन्होंने यह भी बताया की शिक्षा ही एक मात्र आगे बढ़ने का माध्यम है जिसको प्राप्त करने के लिए सभी को अथक परिश्रम करने की आवश्यकता है।
समारोह के विशिष्ट अतिथि माननीय डॉ अतुल गुप्ता जी ने विद्यालय में आयोजित कार्यक्रमों एवं विद्यालय द्वारा दी गई व्यवस्था की सराहना की। अपने सम्बोधन में महोदय ने विद्यालय द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में उचित फीस में अच्छी से अच्छी शिक्षा प्रदान करने के दायित्व की प्रसंशा की एवं सभी छात्र-छात्राओं के सम्पूर्ण विकास के लिए विद्यालय द्वारा किये गये अथक प्रयास एवं परिश्रम की सराहना की।
इस शुभ अवसर पर विद्यालय के संस्थापक श्री अयाज अहमद खॉन साहब ने मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि एवं अभिभावकगण / शुभचिन्तकों, पत्रकारों का अभिवादन किया एवं आये हुये सभी अतिथियों को विद्यालय द्वारा भविष्य में ऐसे ही उचित एवं गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देते रहने का आश्वासन दिया। उन्होंने अभिभावकों से अपने छात्र-छात्राओं के
सम्पूर्ण विकास एवं बदलते परिवेश में अपने वार्ड से संवाद करते रहने की सलाह दी। इस अवसर पर श्रीमती तरन्नुम खानम चेयरपर्सन सी० पी० एस० ग्रुप आफ स्कूल्स, श्री नवाज अहमद खान प्रबन्धक सी० पी० एस० जाफरपुर एवं सुश्री रेखा सिंह जी प्रधानाचार्या सी० पी० एस० जाफरपुर मौजूद रही।
रिपोर्टर