भिवंडी में नाबालिग लड़की का विनयभंग

आरोपी फरार, कमरे में रहने वाले तीन लोगों की पिटाई

भिवंडी। भिवंडी के हनुमान नगर इलाके में एक नाबालिग लड़की के साथ उसके पड़ोसी ने छेड़छाड़ की। इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है। स्थानीय लोगों ने आरोपी के कमरे में रहने वाले तीन लोगों को बांग्लादेशी समझकर उनकी जमकर पिटाई कर दी। फिलहाल, भिवंडी शहर पुलिस स्टेशन में विनयभंग के आरोपी यासीन शेख (उम्र 20 वर्ष) के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, शहर के हनुमान नगर इलाके में रहने वाली पीड़िता के माता-पिता मजदूरी करने गए थे। घर में 9 साल की बच्ची और उसका 6 साल का छोटा भाई अकेले थे। तभी पड़ोस में रहने वाले युवक ने नाबालिग लड़की को बहला-फुसलाकर अपने घर बुलाया और उसके साथ छेड़छाड़ की। डरी हुई नाबालिग लड़की शोर मचाते हुए अपनी मौसी के घर पहुंची। इस घटना को उसके छोटे भाई ने देख लिया था और घर लौटने पर अपने माता-पिता को पूरी बात बताई। इसके बाद माता-पिता और आसपास के लोग युवक के घर पहुंचे, लेकिन तब तक वह फरार हो चुका था। गुस्साए लोगों ने युवक के साथ कमरे में रहने वाले चार लोगों को बांग्लादेशी समझकर पीटा। इस घटना की सूचना मिलते ही भिवंडी शहर पुलिस मौके पर पहुंची और चारों को हिरासत में ले लिया। पूछताछ में पता चला कि ये लोग बांग्लादेशी नहीं, बल्कि झारखंड के साहिबगंज के रहने वाले हैं। फिलहाल, भिवंडी शहर पुलिस ने नाबालिग लड़की के साथ छेड़छाड़ के मामले में आरोपी यासीन सोभारुख शेख के खिलाफ पॉक्सो के तहत मामला दर्ज कर लिया है और उसकी तलाश जारी है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट