
ससुराल वालो ने बहू व पोती को घर के बाहर निकाला
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Feb 11, 2025
- 358 views
प्रताड़ना का आरोप, पुलिस ने दर्ज किया मामला
भिवंडी। भिवंडी पुलिस ने एक महिला की शिकायत पर उसके पति और ससुराल वालों के खिलाफ घरेलू हिंसा और प्रताड़ना का मामला दर्ज किया है। पीड़िता ने आरोप लगाया है कि शादी के बाद से ही उसे मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा था। पुलिस के मुताबिक शिकायतकर्ता श्रीमती लता जयपाल वालोदरा ने पुलिस को बताया कि 22 जनवरी 2018 से फरवरी 2024 तक उसे ससुराल में मायके से दहेज लाने के लिए लगातार प्रताड़ित किया गया। जब उसने पति द्वारा किए गए अनैतिक संबंधों को लेकर विरोध किया, तो उसे धमकाया गया और शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया गया।पीड़िता ने आरोप लगाया है कि उसके पति जयपाल बालुभाई वालोदरा, सासु मिरू वालोदरा ससुर बालुभाई वालोदरा, और देवर विपुल वालोदर ने उसे घर से निकालने की धमकी दी और प्रताड़ित किया। पीड़िता का कहना है कि उसके पति और ससुराल वालों ने मायके से 6 तोले सोने के आभूषण और अन्य कीमती सामान लाने की मांग की। इतना ही नहीं। पीड़िता को रुपए रखने तक की मनाही थी।जिससे वह मानसिक रूप से परेशान हो गई। आरोपियों ने न केवल पीड़िता को, बल्कि उसकी मासूम बेटी को भी घर से बाहर निकाल दिया। इस अमानवीय कृत्य के बाद पीड़िता ने भोईवाडा पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और पति जयपाल वालोदरा समेत चार लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। जो सभी निवासी सूरत, गुजरात राज्य के रहने वाले है।
रिपोर्टर