
भिवंडी लोकसभा सांसद सुरेश म्हात्रे का इस्ट्राग्राम एकाउंट हैंक
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Feb 11, 2025
- 389 views
साइबर अपराध के तहत मामला दर्ज
भिवंडी। भिवंडी लोकसभा सांसद सुरेश म्हात्रे उर्फ बाल्या मामा का इस्ट्राग्राम एकाउंट हैंक कर मेल आईडी और मोबाइल नंबर बदल की घटना घटित हुई है। नारपोली पुलिस ने विपुल प्रमोद म्हात्रे की शिकायत पर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ साइबर अपराध के तहत केस दर्ज किया है। किन्तु अभी तक किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।
शिकायतकर्ता विपुल प्रसाद म्हात्रे (उम्र 28 वर्ष) ने पुलिस को बताया कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने उसकी सहमति के बिना सांसद सुरेश म्हात्रे उर्फ बाल्या मामा का ईमेल और मोबाइल नंबर में बदलाव किया, जिससे उसे संदेह हुआ कि उसके सोशल मीडिया अकाउंट या अन्य डिजिटल प्लेटफॉर्म्स से छेड़छाड़ की गई हो सकती है। शिकायत के आधार पर नारपोली पुलिस ने सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम 2000 की धारा 43 और 66 के तहत मामला दर्ज किया है और आरोपी की तलाश जारी है। इस घटना की जांच वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक प्रमोद कुंभारे कर रहे है।
रिपोर्टर