भिवंडी में जलशुद्धिकरण केंद्र की मरम्मत के चलते पांच दिनों तक जलापूर्ति प्रभावित

भिवंडी। भिवंडी निजामपुर शहर महानगरपालिका क्षेत्र के नागरिकों को सूचित किया जाता है कि वरालादेवी जलशुद्धिकरण केंद्र (5 द.ल.ली.), धामणकर नाका में देखभाल और मरम्मत कार्य किए जाने के कारण 15 फरवरी 2025 से अगले पांच दिनों तक जलापूर्ति कम दबाव और कम मात्रा में की जाएगी। भिवंडी महानगरपालिका के कार्यकारी अभियंता (जल आपूर्ति विभाग) संदीप पटणावर ने नागरिकों से इस असुविधा को ध्यान में रखते हुए सहयोग करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि मरम्मत कार्य अत्यावश्यक सेवा का हिस्सा है, जिससे जल आपूर्ति व्यवस्था को बेहतर बनाया जा सकेगा। पद्मानगर, गायत्रीनगर, रामनगर, नवजीवन कॉलोनी, बीएनएन कॉलेज रोड, पटेल कंपाउंड (गल्ली नं. 1, 2, 3), भैयासाहेब आंबेडकरनगर, न्यू प्रकाश नगर, माधवनगर, सोमानगर, विठ्ठलनगर, गंगाराम वाड़ी, लकड़ा चाल, न्यू टावरे कंपाउंड, दुधवावाड़ी, हाफिजनगर, आलमगीर वीडियो परिसर, न्यू इस्लामाबाद, आजमीनगर, खालील सेठ चाल, इदगाह रोड, कारीवली रोड, दर्गा रोड, मोमिन बाग, कोतवाल शाह, मृतुजा कंपाउंड, धोबी तालाब, बाबू चुनिवाला बिल्डिंग, टावरे वाड़ी, चारचाली, हमालवाडा, तांडेल मोहल्ला, बंदर मोहल्ला, सौदागर मोहल्ला, मुकरी शाह, सुतार आली, भोईवाड़ा, भुसार मोहल्ला, ब्राह्मण आली, कासार आली, पोस्ट ऑफिस के पास, बाजारपेठ, हफसन आली, जैतूनपुरा, कापतलाव, समदशेठ बगीचा, बंगालपुरा, धोबी मोहल्ला, सोनापुर, तेली मोहल्ला, कैशरबाग, ठाणारोड, बोबडे मोहल्ला, गौरीपाड़ा, भुसार मोहल्ला, खजूर पूरा, नाचन कंपाउंड, समदनगर, कणेरी, पायल टॉकीज के पास, अजंठा कंपाउंड 1 और 2, धामनकर नाका, वॉटर सप्लाई कॉलोनी, ठाणगे आली, तीनबत्ती, फैजान कंपाउंड, मेहता कंपाउंड, रोशनवाग, देवनगर टावरे कंपाउंड, निजामपुरा समेत आसपास के क्षेत्र प्रभावित रहेंगे। महानगरपालिका ने सभी नागरिकों से जल संचय करने और पानी के उपयोग में सावधानी बरतने की अपील की है ताकि इस दौरान कम से कम असुविधा हो। मरम्मत कार्य पूरा होने के बाद जलापूर्ति सामान्य कर दी जाएगी।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट