भिवंडी में दो साल से बंद पड़ा शौचालय ! नाराज नागरिकों ने दी पालिका में 'शौचालय डब्बा आंदोलन' की चेतावनी

भिवंडी। भिवंडी शहर के कामतघर इलाके के विनायक नगर में 30 लाख रुपये खर्च कर बनवाया गया सार्वजनिक शौचालय पिछले दो साल से बंद पड़ा है। शौचालय का उपयोग शुरू न होने के कारण नागरिकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि यह बंद शौचालय अब नशेड़ियों और शराबियों का अड्डा बन चुका है, जिससे क्षेत्र में असुरक्षा और गंदगी का माहौल बना हुआ है। इस गंभीर समस्या को लेकर स्थानीय नागरिकों ने पूर्व नगरसेवक कमलाकर पाटील से शिकायत की। इसके बाद पाटील ने प्रभाग समिति क्रमांक 3 के सहायक आयुक्त सुरेंद्र भोईर को मौके पर बुलाकर स्थिति की समीक्षा करवाई है।

पाटील ने अल्टीमेटम देते हुए चेतावनी दी कि यदि मंगलवार तक शौचालय शुरू नहीं किया गया, तो नागरिक 'शौचालय डब्बा आंदोलन' करेंगे और पालिका मुख्यालय में शौचालय के डब्बे ले जाकर विरोध प्रदर्शन करेंगे।नागरिकों की इस चेतावनी से पालिका प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट