
100 दिवस क्रियान्वयन योजना के अंतर्गत भिवंडी महानगरपालिका क्षेत्र में निवेश को प्रोत्साहन हेतु बैठक आयोजित
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Apr 14, 2025
- 135 views
भिवंडी। महाराष्ट्र राज्य के मुख्यमंत्री की महत्त्वाकांक्षी "100 दिवस क्रियान्वयन आराखडा" कार्यक्रम के अंतर्गत भिवंडी निजामपुर शहर महानगरपालिका क्षेत्र में औद्योगिक निवेश को प्रोत्साहन देने हेतु दिनांक 8 अप्रैल 2025 को एक महत्त्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। यह बैठक महानगरपालिका के प्रशासक तथा आयुक्त अनमोल सागर की अध्यक्षता में संपन्न हुई।बैठक में भिवंडी महानगरपालिका क्षेत्र की विभिन्न औद्योगिक संघटनाओं, गैर-सरकारी संस्थाओं और निजी प्रतिष्ठानों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। कुल 52 प्रतिनिधि उपस्थित रहे। इस बैठक का मुख्य उद्देश्य औद्योगिक नीतियों को प्रोत्साहित करने, निवेश हेतु अनुकूल वातावरण निर्माण करने, औद्योगिक क्षेत्र में आ रही अड़चनों पर चर्चा करने, "माझी भिवंडी – स्वच्छ भिवंडी" अभियान को बढ़ावा देने तथा सीएसआर निधि के माध्यम से शहरी सौंदर्यीकरण के विषयों पर विचार-विमर्श करना था। कार्यक्रम की प्रस्तावना अतिरिक्त आयुक्त (1) देविदास पवार द्वारा की गई, जबकि प्रशासक तथा आयुक्त अनमोल सागर ने बैठक के आयोजन के पीछे की भूमिका और उद्देश्य स्पष्ट किए। इस संवाद के दौरान विभिन्न संस्थाओं ने प्रशासन से अपेक्षित सुधारों व बदलावों को लेकर निवेदन प्रस्तुत किया। आयुक्त ने इन मुद्दों पर सकारात्मक प्रतिक्रिया देते हुए महानगरपालिका की ओर से सहयोग का आश्वासन दिया और साथ ही संस्थाओं से भी प्रशासन के साथ सहभागिता की अपेक्षा जताई। इस अवसर पर मंच पर माननीय अतिरिक्त आयुक्त (2) विठ्ठल डाके, उपायुक्त (मुख्यालय) रोहिदास दोरकुलकर, उपायुक्त (समाज कल्याण) विक्रम दराडे, सहायक आयुक्त (आरोग्य) शैलेश दोंदे, सहायक आयुक्त (प्रशासन) डॉ. अनुराधा बाबर, समाज कल्याण विभाग के प्रमुख नितेश चौधरी तथा विभाग के अन्य कर्मचारी उपस्थित थे।
रिपोर्टर