भिवंडी में खेलों की नई सुबह : आॅलंपिक 2025 महोत्सव से चमेंकेंगे खिलाड़ी

शहर में पहली बार इतने बड़े स्तर पर खेल महाकुंभ। जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी

भिवंडी।  भिवंडी शहर में पहली बार इतने बड़े पैमाने पर आयोजित किए जा रहे भिवंडी ऑलंपिक 2025 क्रीड़ा महोत्सव का शुभारंभ हुआ। इस दस दिवसीय महोत्सव में भिवंडी महानगरपालिका आयुक्त अनमोल सागर, उपायुक्त परिमंडल-2 मोहन दहीकर, भिवंडी प्रांत अधिकारी अमित सानप तथा तहसीलदार अभिजित खोले समेत कई मान्यवरों ने उपस्थिति दर्ज कर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। यह आयोजन भिवंडी पश्चिम से भारतीय जनता पार्टी के विधायक महेश चौघुले के नेतृत्व और प्रयासों से संपन्न हो रहा है। महोत्सव का उद्देश्य शहर के उभरते हुए खिलाड़ियों को एक व्यापक मंच प्रदान करना है।

इस क्रीड़ा महोत्सव में क्रिकेट, कबड्डी, खो-खो, फुटबॉल, वॉलीबॉल जैसे टीम गेम्स के साथ-साथ एथलेटिक्स, बैडमिंटन, शतरंज, कैरम जैसे व्यक्तिगत खेलों की कुल 25 स्पर्धाएं आयोजित की जा रही हैं, जिनमें शह रभर से हजारों खिलाड़ी भाग ले रहे हैं।विधायक महेश चौघुले द्वारा शुरू की गई इस पहल की सराहना करते हुए उपस्थित मान्यवरों ने कहा कि ऐसे आयोजनों से शहर में खेल संस्कृति को बढ़ावा मिलेगा और भविष्य में भिवंडी से राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी निकल सकेंगे। आयोजकों को इस सफल आयोजन के लिए हार्दिक बधाई दी गई।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट