भिवंडी के आरिफ मोईन सय्यद ने UPSC में लहराया परचम, विधायक महेश चौघुले ने दी बधाई

भिवंडी।  भिवंडी के युवा होनहार छात्र आरिफ मोईन सय्यद ने UPSC 2024 (सिविल सेवा परीक्षा) में 594वीं रैंक प्राप्त कर शहर का नाम रोशन किया है। इस महत्वपूर्ण सफलता के बाद शनिवार को भिवंडी के विधायक महेश चौघुले ने उन्हें उनके घर जाकर बधाई दी और भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं। इस मौके पर भिवंडी के सांसद सुरेश म्हात्रे, पूर्व नगरसेवक तलहा मोमिन, भाजपा युवा मोर्चा अध्यक्ष परेश (राजू) चौघुले और समाजसेवक सनी फुटानकर भी मौजूद थे।आरिफ की सफलता ने भिवंडी में खुशी का माहौल बना दिया है। उनके परिजनों और मित्रों के अलावा, शहरवासियों ने भी उनकी इस उपलब्धि पर गर्व महसूस किया और सोशल मीडिया के माध्यम से उन्हें शुभकामनाएं दीं।

आरिफ मोईन सय्यद का कहना है कि यह सफलता उनके कठिन परिश्रम और समर्पण का परिणाम है। उन्होंने UPSC की तैयारी के दौरान कई कठिनाइयों का सामना किया, लेकिन परिवार और दोस्तों के समर्थन से उन्होंने कभी हार नहीं मानी। उनका उद्देश्य भारतीय प्रशासनिक सेवा में अपनी सेवा देने का है, ताकि समाज की भलाई के लिए कुछ कर सकें।

विधायक महेश चौघुले ने आरिफ की सफलता को भिवंडी के लिए गर्व का विषय बताया। उन्होंने कहा कि यह न केवल आरिफ के लिए, बल्कि पूरे शहर के लिए गर्व की बात है कि भिवंडी के एक युवा ने राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाई है। उन्होंने आशा जताई कि आरिफ का यह प्रयास अन्य युवाओं को भी प्रेरित करेगा और वे भी इस दिशा में आगे बढ़ेंगे। इस अवसर पर सांसद सुरेश म्हात्रे और अन्य नेताओं ने भी आरिफ को उनकी सफलता के लिए बधाई दी और कहा कि भिवंडी का नाम राष्ट्रीय स्तर पर रोशन करने के लिए आरिफ का योगदान बेहद सराहनीय है। आरिफ की सफलता ने यह सिद्ध कर दिया है कि भिवंडी के युवा किसी भी क्षेत्र में अपनी प्रतिभा साबित करने के लिए पूरी तरह सक्षम हैं। उनकी इस उपलब्धि से भिवंडी के अन्य युवाओं को भी प्रेरणा मिलेगी कि यदि प्रयास सच्चे मन से किए जाएं तो कोई भी लक्ष्य प्राप्त किया जा सकता है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट