
ट्रक ड्राइवर ने मालिक को दिया धोखा, गाड़ी लेकर हुआ फरार
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- May 19, 2025
- 145 views
भिवंडी | भिवंडी के शांतिनगर इलाके में ट्रक चोरी की एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जिसमें ट्रक मालिक का ही भरोसेमंद ड्राइवर वाहन लेकर फरार हो गया। इस मामले में शांतिनगर पुलिस ने आरोपी ड्राइवर के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। शिकायतकर्ता ट्रांसपोर्ट व्यवसायी कुणाल जितेंद्र शेटे ने पुलिस को बताया कि उन्होंने अपना टाटा एस गोल्ड ट्रक (MH-04-LE-0120) काम के सिलसिले में ड्राइवर नाईमुद्दीन सिराजुद्दीन सिद्दीकी को सौंपा था। लेकिन ड्राइवर वाहन लेकर लौटने के बजाय उसे लेकर गायब हो गया। पीड़ित ने जब काफी प्रयास के बाद भी ड्राइवर का कोई सुराग नहीं मिला तो उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 316 के तहत केस दर्ज कर लिया है। चोरी गया वाहन करीब 4 लाख रुपये मूल्य का बताया जा रहा है। मामले की जांच शांतिनगर पुलिस स्टेशन के पुलिस उपनिरीक्षक विजय पानकर कर रहे हैं। आरोपी की तलाश जारी है।
रिपोर्टर