कुर्बानी सेंटर और स्लाॅटर हाउस के आसपास सड़कों की हो मरम्मत

भिवंडी। भिवंडी-निजामपुर शहर महानगर पालिका के आयुक्त एवं प्रशासक अनमोल सागर को लोक हिंद पार्टी द्वारा एक महत्वपूर्ण ज्ञापन सौंपा गया। पार्टी अध्यक्ष अलहाज बदीउज्जमा खान की अगुवाई में पहुंचे प्रतिनिधिमंडल ने शहर के विकास और जनसुविधाओं से जुड़े कई ज्वलंत मुद्दों पर कार्रवाई की मांग की। ज्ञापन में प्रमुख रूप से हाजी अब्दुस समद मोमिन बीजीपी अस्पताल का तत्काल उद्घाटन, मीना ताई ठाकरे हॉल के लोकार्पण, संपत्ति कर में प्रस्तावित वृद्धि पर रोक, कुर्बानी सेंटर एवं स्लॉटर हाउस के आसपास की व्यवस्था सुधारने, और भिवंडी के पुराने क्षेत्रों के विशेष निरीक्षण की मांग शामिल थी। ज्ञापन में कहा गया कि भिवंडी पश्चिम का यह एकमात्र अस्पताल समाजसेवी हाजी अब्दुस समद मोमिन द्वारा निजी खर्च पर बनवाया गया था। इसका नवीनीकरण तो हो गया है, परंतु अभी तक इसे चालू नहीं किया गया है। लोक हिंद पार्टी ने चेतावनी दी कि यदि एक सप्ताह में अस्पताल शुरू नहीं हुआ, तो पार्टी स्वयं वहां निःशुल्क मेडिकल कैंप आयोजित करेगी। पार्टी ने हाल में चल रही 27% संपत्ति कर वृद्धि की चर्चा पर आपत्ति जताई। इस पर आयुक्त अनमोल सागर ने सफाई देते हुए कहा कि यह केवल अफवाह है और कोई भी निर्णय जनहित में ही लिया जाएगा। कुर्बानी के त्योहार को ध्यान में रखते हुए पार्टी ने स्लॉटर हाउस और कुर्बानी सेंटर के आसपास की सड़कों को समतल करने और साफ-सफाई सुनिश्चित करने की मांग की। इसके अलावा, स्थानीय स्टेडियम के विकास की भी आवश्यकता बताई गई।एडवोकेट यासीन मोमिन ने कहा कि भिवंडी के पुराने इलाकों की हालत बेहद दयनीय है। उन्होंने मांग की कि आयुक्त को खुद क्षेत्र का निरीक्षण कर व्यवस्थित विकास योजना तैयार करनी चाहिए। इस प्रतिनिधि मंडल में बदीउज्जमा खान (अध्यक्ष, लोक हिंद पार्टी), एडवोकेट यासीन मोमिन (वरिष्ठ वकील),डॉ. यहया काजी, नसीम पटेल, एडवोकेट सरफराज अंसारी, मसूद मोमिन (युवा अध्यक्ष), डॉ. शमीम अहमद खान आदि मुख्य से मौजूद थे। आयुक्त अनमोल सागर ने प्रतिनिधिमंडल की बातों को गंभीरता से सुना और कहा कि सभी मुद्दों पर शीघ्र और सकारात्मक कार्रवाई की जाएगी।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट