
बीमारी से तंग आकर व्यक्ति ने तालाब में कुदकर की आत्महत्या।
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Dec 24, 2018
- 459 views
भिवंडी ।शहर के कामतघर क्षेत्र में रहने वाले एक व्यक्ति ने बीमारी से तंग आकर वरालदेवी तालाब में उडी मारकर आत्महत्या कर ने घटना घटित हुई है।पुलिस द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार आशिष मनोहर गुरव (५० ) नामक व्यक्ति कुछ समय से बीमार चल रहा था पूर्व दो वर्षों से औषध उपचार करने के बाद भी बीमारी ठीक नहीं हो रही थी। जिसकारण मृत आशिष अपने जीवन से तंग हो गया था। और बीमारी की तकलीफ से वह टोणा के चलते तालाब में उडी मारकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर लिया है। उक्त मृत्यु का मामला शहर पुलिस स्टेशन ने दर्जककर लिया है जिसकी विस्तृत जांच पुना.वाय. एस. महाले कर रहे हैं।*
रिपोर्टर