
बाप - बेटे ने टेंपो चालक की जमकर की पिटाई।
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Dec 24, 2018
- 441 views
भिवंडी। ।मुंबई - नाशिक महामार्ग पर रांजणोली बायपास नाका स्थित रास्ता पार करने के लिए टेंपो चालक रूका हुआ था उसी समय इको कार की ठोकर लग गई।इससे नाराज बाप बेटे ने टेंपो चालक की जमकर पिटाई कर गंभीर जखमी कर देने की घटना घटित हुई है।पुलिस द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार विकास मंगेश शेलार (३० निवासी . नागांव ) टेंपो चालक टाईम झोन ,बासुरी होटल के पास जाने के लिए रास्ता पार करने के लिए डिवायडर के पास रूका हुआ था। उसी समय रघुनाथ म्हात्रे उसका लडका यह इको कार द्वारा आए और टेंपो को ठोकर मार दी। स्वयं की गलती से ठोकर लगने के बावजूद इन बाप बेटे ने उलटे टेंपो चालक विकास शेलार को ही प्लास्टिक पाईप से जमकर पिटाई की। उक्त मारपीट में विकास के दोनों पैर व दाहिने हाथ का अंगूठा फ्रॅक्चर हो गया है।इस मारपीट में गंभीर जखमी हुए विकास को उपचार हेतु रांजणोली नाका स्थित लाईफलाईन अस्पताल में भर्ती कराया गया है।उक्त मारपीट करने वाले रघुनाथ म्हात्रे व उनके लडके के विरुद्ध कोनगांव पुलिस स्टेशन ने मामला दर्ज कर लिया है परंतु बाप बेटे को पुलिस अभी तक गिरफ्तार नहीं कर सकी है। उक्त मामले की जांच एपीआय नितीन सूर्यवंशी कर रहे हैं।
रिपोर्टर