भिवंडी कॉमन रोड की बदहाली पर कांग्रेस का फूटा गुस्सा

26 मई को ‘सड़क रोको’ आंदोलन की घोषणा

परवेज़ खान (पीके) और समीर वर्तक ने सरकार को चेताया, कहा- अब बर्दाश्त नहीं करेंगे चुप्पी


भिवंडी। भिवंडी की बदहाल कॉमन रोड पर आखिरकार कांग्रेस पार्टी ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस कमेटी पर्यावरण विंग के अध्यक्ष समीर सुभाष वर्तक और वरिष्ठ कांग्रेस नेता व समाजसेवी परवेज़ खान (पीके) ने मिलकर 26 मई 2025 को “सड़क रोको” विरोध प्रदर्शन का ऐलान किया है। यह आंदोलन भिवंडी की जनता की ओर से उस खामोशी के खिलाफ है, जो प्रशासन ने जानलेवा सड़क की स्थिति को लेकर ओढ़ रखी है। परवेज़ खान (पीके) ने मीडिया को बताया कि समीर वर्तक ने संबंधित अधिकारियों को पत्र भेजकर भिवंडी कॉमन रोड की भयावह हालत की ओर ध्यान दिलाया है। इस सड़क से रोजाना हजारों मालवाहक व यात्री वाहन गुजरते हैं, लेकिन इसकी जर्जर हालत न केवल ट्रैफिक को बाधित कर रही है, बल्कि लगातार हो रही दुर्घटनाएं लोगों की जान भी ले रही हैं। पत्र में कहा गया है कि मानसून आने वाला है और ऐसे में यह सड़क और भी खतरनाक हो जाएगी। शासन-प्रशासन का मौन रवैया अब सहन नहीं किया जाएगा। समीर वर्तक ने चेताया है कि यदि तत्काल इस सड़क की मरम्मत और सुधार कार्य शुरू नहीं किया गया, तो आंदोलन और भी व्यापक होगा। इस विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व परवेज़ खान (पीके) करेंगे, जिनके साथ अम्मार भाई, अशरफ भाई, नौशाद भाई सहित कई स्थानीय नेता और पर्यावरण कार्यकर्ता शामिल होंगे। कांग्रेस का यह आंदोलन अब सिर्फ सड़क नहीं, जनसुरक्षा और जवाबदेही का सवाल बन चुका है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट