
भिवंडी शहर में दोबारा मंगल बाजार शुरू करने की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन।।
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Dec 25, 2018
- 487 views
भिवंडी। भिवंडी शहर की मुख्य बाजार तीन बत्ती क्षेत्र में लगने वाले साप्ताहिक मंगल बाजार की भीड़भाड़ को देखते हुए मनपा प्रशासन द्वारा अचानक बंद किए गए मंगल बाजार को दोबारा शुरू करने की मांग को लेकर मनपा मुख्यालय के सामने भिवंडी शहर कांग्रेस महिला अध्यक्ष के नेतृत्व में धरना प्रदर्शन किया गया।
गौरतलब हो कि भिवंडी के मध्य शहर स्थित तीन बत्ती बाजार क्षेत्र स्थित जैतूनपुर स्लैब पर पूर्व 30 वर्षों से प्रति मंगलवार को लगने वाले सप्ताहिक मंगल बाजार को भीड़भाड़ और ट्रैफिक जाम की शिकायत के पश्चात मनपा प्रशासन ने अचानक 2 अक्टूबर 2018 को मंगलवार बाजार को बंद कर दिया है। जिसके कारण हजारों दुकानदार बेरोजगार हो गए हैं। फुटपाथ पर दुकान लगाकर अपने परिवार का पेट भरने वाले छोटे-मोटे दुकानदार व फेरीवाले इस मंगल बाजार के बंद होने से बेरोजगार होने के बाद एक समन्वय सीमित बनाकर इस मंगल बाजार को शुरू करने की लड़ाई शुरू की है। जिसके तहत सोमवार को मंगल बाजार समन्वय समिति और भिवंडी शहर जिला कांग्रेस महिला अध्यक्ष रेहाना अंसारी के नेतृत्व में मनपा मुख्यालय के सामने उग्र धरना प्रदर्शन किया गया। मंगल बाजार के बंद होने से बेरोजगार हुए सैकड़ों फुटपाथ पर दुकान लगाने वाले तथा फेरीवाले दुकानदारों को संबोधित करते हुए कांग्रेस महिला अध्यक्ष रेहाना अंसारी ने कहा कि इस संदर्भ में मनपा प्रशासन के साथ समन्वय समिति की ओर से कई बार पत्र व्यवहार कर गरीबों और बेरोजगारों के हित को देखते हुए मंगल बाजार को दोबारा शुरू करने की मांग उठाई जाती रही है, लेकिन मनपा में बैठे उच्च अधिकारी कुछ दुकानदारों और राजनीतिक नेताओं के इशारे पर मंगल बाजार को शुरू करने की ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं। कांग्रेस महिला अध्यक्ष रेहाना अंसारी ने मनपा प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि एक सप्ताह के अंदर यदि मंगल बाजार शुरू करने का निर्णय मनपा प्रशासन ने नहीं किया तो मनपा मुख्यालय के सामने अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल शुरू की जाएगी।उक्त अवसर पर नगरसेवक बाबा फराज बहाउद्दीन, याकूब शेख ,भिवंडी अल्पसंख्यक विभाग जिला अध्यक्ष तुफैल फारूकी, खान फखरे आलम , हामिद अंसारी, नसीम बाबा, समीर मोमिन, महबूब अंसारी, सऊद भाई, अनीशा अंसारी सहित सैकड़ों बेरोजगार दुकानदार समन्वय समिति के लोग शामिल थे।
रिपोर्टर