आशीर्वाद हिंदी हाईस्कूल में विज्ञान प्रदर्शनी संपन्न।
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Dec 25, 2018
- 401 views
भिवंडी ।भिवंडी के मजदूर बहुल क्षेत्र चाविंद्रा स्थित आशीर्वाद हिंदी हाईस्कूल,शांतिदेवी वीरेंद्रप्रताप सिंह हिंदी प्राथमिक विद्यालय एवं डॉ.डी.एस.पालीवाल इंग्लिश स्कूल में संयुक्त रूप से विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया था। जिसमें तीनों विद्यालयों के 60 छात्रों ने 21 प्रोजेक्ट प्रस्तुत किया था जिसमें माध्यमिक एवं प्राथमिक विभाग के विज्ञान प्रदर्शनी का उद्घाटन बी.एन.एन. कॉलेज के उपप्राचार्य प्रो.डॉ. विकास उबाले एवं अंग्रेजी माध्यम के विज्ञान प्रदर्शनी का उद्घाटन रईस हाईस्कूल एंड जूनियर कॉलेज के पूर्व उपप्रधानाचार्य अब्दुल अज़ीज़ अंसारी ने किया। प्रो.विकास उबाले द्वारा सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के बाद दीप प्रज्वलन करके विज्ञान प्रदर्शनी का शुभारंभ किया गया।उक्त अवसर पर बी.एन.एन.कॉलेज के प्रो.कुलदीपसिंह राठौर एवं रईस कॉलेज के प्रवक्ता मकसूद अंसारी सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे। अतिथियों का स्वागत विद्यालय के प्रमुख सलाहकार महेंद्र सिंह सर एवं आर.एम.श्रीवास द्वारा किया गया। विज्ञान प्रदर्शनी में छात्रों द्वारा प्रस्तुत किए गए साइकिल द्वारा मोबाइल चार्ज करना,साधारण दिखाई देने वाला वाटर फिल्टर,हाइड्रोलिक जेसीबी,मैगनेट द्वारा बिजली का निर्माण, पानी द्वारा जलने वाला बल्ब,पवन चक्की,सोलर वैकुम क्लीनर,हाइड्रोलिक लिफ्ट,हृदय संरचना एवं श्वसन संस्थान सहित अंग्रेजी माध्यम के छोटे-छोटे बच्चों द्वारा बनाए गए प्लांट्स एंड दीयर यूजेज एवं सेफ्टी एंड फस्ट एड को अतिथियों सहित अभिभावकों ने भी बहुत सराहा।
उक्त अवसर पर विज्ञान प्रदर्शनी को देखने के लिए भारी संख्या में छात्र एवं उनके अभिभावक उपस्थित थे। मुख्य अतिथि प्रो.डॉ. विकास उबाले,अब्दुल अजीज अंसारी,प्रो. कुलदीपसिंह राठौर एवं मकसूद अंसारी ने विज्ञान प्रदर्शनी का अवलोकन करने के बाद छात्रों सहित उन्हें तैयार करने वाले शिक्षकों को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाओं के साथ भररपूर सराहना की।
रिपोर्टर