
भिवंडी में एक दिन,दो हादसे और तीन घरों में छाया अंधेरा।नदी ने छीने दो सगे भाई, सड़क ने छीने दो दोस्त
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Jun 21, 2025
- 194 views
भिवंडी। शहर में बीते 24 घंटों के भीतर घटी दो अलग-अलग घटनाओं ने चार युवकों की जान ले ली, जिससे इलाके में शोक और सनसनी का माहौल है। एक तरफ जहां कामवारी नदी में स्नान के दौरान दो सगे भाइयों की डूबकर मौत हो गई, वहीं दूसरी ओर सड़क हादसे में दो अन्य युवकों की जान चली गई। पहली घटना भिवंडी से सटे गोरसाई गांव में सामने आई। शुक्रवार को सागर धुमाल (30) और अक्षय धुमाल (25) नामक दो सगे भाई नदी में स्नान करने गए थे। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, नदी की तेज धारा में बह जाने से दोनों युवक डूब गए। घटना की सूचना मिलते ही भिवंडी दमकल विभाग और तहसील कार्यालय की आपातकालीन टीम ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया, लेकिन अंधेरा होने के कारण अभियान रोकना पड़ा। शनिवार सुबह ऑपरेशन दोबारा शुरू किया गया, जिसके बाद दोनों शव एक किलोमीटर दूर बरामद किए गए। भिवंडी तालुका पुलिस ने पंचनामा कर शवों को स्व.इंदिरा गांधी उपजिला अस्पताल पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा। दूसरी घटना शुक्रवार शाम की नमाज के बाद उस समय घटी, जब गैबी नगर निवासी मोहम्मद असद आफताब आलम और अंसार नगर निवासी आज़म सईद अंसारी मोटरसाइकिल से मुंब्रा की ओर जा रहे थे। खारे गांव पुल के समीप एक तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में गंभीर रूप से घायल दोनों युवकों को तत्काल कलवा स्थित छत्रपति शिवाजी महाराज अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।पुलिस ने घटना के संबंध में ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे हिरासत में ले लिया है। फिलहाल नारपोली पुलिस मामले की जांच कर रही है। दोनों घटनाओं के बाद पूरे भिवंडी में शोक की लहर दौड़ गई है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है और स्थानीय नागरिकों ने प्रशासन से नदी किनारे सुरक्षा व्यवस्था और सड़कों पर वाहनों की गति पर नियंत्रण की मांग की है।
रिपोर्टर