
मनपा प्रशासन की ढिलाई पर भड़की मनसे
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Jul 09, 2025
- 209 views
भ्रष्ट ठेकेदारों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर सौंपा ज्ञापन
भिवंडी। भिवंडी मनपा क्षेत्र में ठेकेदारों की लापरवाही और भ्रष्टाचार के खिलाफ महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) ने मोर्चा खोल दिया है। मनसे शहर प्रमुख मनोज गुलवी ने एक प्रतिनिधिमंडल के साथ मनपा मुख्यालय पहुंच कर प्रशासनिक लापरवाही के खिलाफ आयुक्त को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में नगर प्रशासन पर ठेकेदारों को संरक्षण देने और लापरवाही बरतने का गंभीर आरोप लगाया गया है। मनसे का आरोप है कि भादवड़ के टेमघरपाड़ा स्थित स्व.वामन जिप्रू गुलवी गणेश घाट परिसर में ठेकेदार द्वारा किया गया कार्य न केवल अत्यंत घटिया है, बल्कि यह तीन वर्षों से अधूरा पड़ा है। शिकायतों के बावजूद प्रशासन ठेकेदार पर महज 2000 रूपये प्रतिदिन का जुर्माना लगाकर खानापूर्ति कर रहा है, जबकि ठेकेदार के खिलाफ कोई ठोस कार्रवाई नहीं की जा रही। मनसे प्रमुख गुलवी ने बताया कि गणेश घाट के मामले में तो लापरवाही स्पष्ट है, लेकिन इसके अलावा टेमघर पाड़ा में छत्रपती शिवाजी महाराज खेल मैदान से सटी सुरक्षा दीवार गिरने की घटना में भी बिल्डर की जिम्मेदारी तय न करना प्रशासन की मिली भगत का संकेत देता है। मनसे ने मांग की है कि इन दोनों मामलों में दोषी ठेकेदारों और संबंधित अधिकारियों पर तत्काल कार्रवाई की जाए। बुधवार को जब मनसे प्रतिनिधिमंडल इस मुद्दे पर मनपा आयुक्त से मिलने पहुंचा, तब आयुक्त मुख्यालय में मौजूद नहीं थे। इस पर प्रतिनिधिमंडल ने नाराजगी जाहिर करते हुए चेतावनी दी कि यदि जल्द कार्रवाई नहीं हुई, तो मनपा कार्यालय के समक्ष उग्र आंदोलन किया जाएगा। मनसे के इस रुख से मनपा प्रशासन की जवाब देही पर फिर से सवाल खड़े हो गए हैं, और यह देखना दिलचस्प होगा कि भ्रष्टाचार के इन आरोपों पर प्रशासन क्या रुख अपनाता है।
रिपोर्टर