
कामवारी नदी में मिला 14 वर्षीय सूरज तिवारी का शव, 48 घंटे से था लापता
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Jul 13, 2025
- 236 views
भिवंडी। भिवंडी तालुका के शेलार ग्राम पंचायत क्षेत्र में रहने वाला 14 वर्षीय नाबालिग सूरज तिवारी रविवार दोपहर को मृत अवस्था में कामवारी नदी से बरामद हुआ। वह बीते 48 घंटे से लापता था। जानकारी के अनुसार, सूरज तिवारी शुक्रवार को अपने दो दोस्तों के साथ ट्यूशन क्लास के लिए घर से निकला था। लेकिन देर रात तक घर न लौटने पर परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की और अंततः तालुका पुलिस चौकी में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। रविवार को दोपहर करीब कामवारी नदी के गणेश घाट के पास स्थानीय लोगों ने नदी में एक शव को तैरते हुए देखा। सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को बाहर निकाला। शव की पहचान सूरज तिवारी के रूप में की गई। पुलिस ने मौके पर पंचनामा किया और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए इंदिरा गांधी उप जिला अस्पताल भेजा गया है। फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच में जुटी हुई है कि यह हादसा है या मामला कुछ और है। स्थानीय लोगों में इस घटना को लेकर शोक की लहर है और परिजन गहरे सदमे में हैं। पुलिस का कहना है कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो सकेगा।।
रिपोर्टर