
भिवंडी मनपा के वार्डों में पीने के पानी की किल्लत के विरोध में सत्ताधारी नगरसेवकों ने किया धरना आंदोलन।
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Jan 15, 2019
- 486 views
भिवंडी ।भिवंडी मनपा प्रशासन द्वारा स्थानिक वार्ड में पीने के पानी की हो रही किल्लत जैसी समस्याओं का समाधान करने के लिए समय समय से मांग करने के बावजूद पानी आपूर्ति अधिकारी द्वारा दुर्लक्ष किए जाने के कारण स्थानिक नगरसेवकों ने सोमवार को अचानक पानी आपूर्ति अधिकारियों के विरुद्ध मनपा मुख्यालय के सामने प्रवेशद्वार पर धरना आंदोलन कर प्रशासन का निषेध किया है।भिवंडी शहर महानगरपालिका के वार्ड क्र.५ में पूर्व कई दिनों से पीने के पानी की आपूर्ति कम मात्रा में हो रही है। इसलिए नागरिकों को पीने के पानी की भयंकर किल्लत का सामना करना पड रहा है।जिसकारण वार्ड के इस्लामपूरा ,कसाईवाडा ,सुलेमान बिल्डिंग ,जैतुनपूरा ,मुर्गी मोहल्ला,अम्ब्बेडकर नगर आदि क्षेत्रों में भारी मात्ररा में पानी की किल्लत हो रही है इसलिए स्थानिक महिला व नागरिकों ने इसके विरोध में स्थानिक नगरसेवक मलिक मोमिन ,फराज बहाउद्दीन बाबा ,नगरसेविका जरीना अंसारी के समक्ष शिकायत की थी। जिसके अनूसार नगरसेवकों ने पानी आपूर्ति विभाग से पानी की किल्लत को दूर करने की मांग की थी। परंतु इस समस्या पर विभाग द्वारा जानबूझकर दुर्लक्ष किया जा रहा है जिसकारण स्थानिक नगरसेवक मलिक मोमिन की अध्यक्षता में नगरसेवक फराज बहाउद्दीन बाबा ,नगरसेविका जरीना अंसारी ,गटनेता हलीम अंसारी ,समाजसेवक तवाब अंसारी ,नगरसेवक नासिर खान,मिर्जा जाकिर बेग ,कांंग्रेस उपाध्यक्ष तारिक गुड्डू ,ब्लॉक अध्यक्ष शफीक बाबू,तनवीर मोमिन आदि ने मनपा मुख्यालय के प्रवेशद्वार पर ठिय्या आंदोलन करके प्रशासन का निषेध किया।उक्त धरना आंदोलन के बाद हडबडा कर जागे पानी आपूर्ति विभाग के कार्यकारी अभियंता एल. के. गायकवाड ,कनिष्ठ अभियंता संदीप पटनावर ने धरना आंदोलन स्पथल पर पहुंच कर आंदोलन करने वाले नगरसेवकों से अनुरोध करते हुए पानी की किल्लत दूर करने के लिए आश्वासन दिया। उक्त अधिकारियों के आश्वासन के बादन नगरसेवकों ने धरना आंदोलन समाप्त किया।
रिपोर्टर