उप विधान समिति प्रमुख पद पर विधायक .रुपेश म्हात्रे हुए नियुक्त ।

 भिवंडी ।राज्य शासन ने सन २०१८ - २०१९  वर्ष के लिए उप विधान समिति स्थापन की है, इस समिति के रिक्त समिति प्रमुख पद पर विधायक रुपेश म्हात्रे की नियुक्ति की गई है। उक्त नियुक्ति महाराष्ट्र विधान मंडल सचिवालय विभाग के अपर सचिव सुभाष नलावडे ने की है। विधायक रुपेश म्हात्रे की नियुक्ति होते ही इन्होने मातोश्री पहुंचकर  शिवसेना कार्यध्यक्ष उद्धव ठाकरे से भेंट कर आशीर्वाद लिया।गौरतलब है कि रूपेश म्हात्रे भिवंडी पूर्व विधानसभा के विधायक हैं और यह इनका दूसरा कार्यकाल है इनकी कार्यक्षमता व अनुभव को ध्यान में रखते हुए इन्हें उक्त पद पर नियुक्त किया गया है। इनकी नियुक्ति पर भिवंडी वासियों ने इनका भव्य स्वागत किया। 

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट