डॉक्टर सुनील भालेराव भिवंडी मनपा नगर सचिव पद पर हुए नियुक्त।

भिवंडी । भिवंडी मनपा आयुक्त मनोहर हिरे के आदेशानुसार कार्यक्षम मनपा अधिकारी डॉ सुनील भालेराव को भिवंडी मनपा के नगर सचिव की महत्वपुर्ण जिम्मेदारी सौंपी गई है। मनपा अधिकारियों व कर्मचारियों सहित जागरूक नागरिकों द्वारा कार्यक्षम अधिकारी को नगर सचिव बनाए जाने पर अपार हर्ष व्यक्त करते हुए नवनियुक्त मनपा नगर सचिव डॉ भालेराव का अभिनन्दन किया गया है। मनपा प्रशासन द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार, मनपा आयुक्त मनोहर हिरे के आदेशानुसार, लगभग 3 वर्षों से नगर सचिव रहे अनिल प्रधान की अकार्यक्षमता व निष्क्रिय कार्यों के कारण तत्काल प्रभाव से मनपा आयुक्त मनोहर हिरे नें पदमुक्त करते हुए नगरसचिव के महत्वपूर्ण पद पर कार्यक्षम, तेजतर्रार व पारदर्शिता से कार्यों को अंजाम देने वाले मनपा कामगार अधिकारी डॉ सुनील भालेराव को नगरसचिव पद पर नियुक्त किया गया । ज्ञात हो कि वर्षों से मनपा सेवा में रहकर कई महत्वपूर्ण विभागों में कार्य कर चुके डॉ सुनील भालेराव को मनपा विधाई कार्यों का गहन अनुभव है जिसका भरपूर लाभ भिवंडी मनपा  को निश्चित रूप से मिलेगा। 

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट