
हत्या कर फेंकी गई युवक का शव मिलने से मचा हड़कंप।
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- Feb 09, 2019
- 432 views
भिवंडी ।भिवंडी तालुका के कोनगांव पुलिस स्टेशन अंतर्गत डोंगराली से आर के जी गोदाम की ओर जाने वाले गांव पिंपलनेर की सीमा के अंतर्गत पाइपलाइन रोड पर एक अज्ञात 30 से 35 वर्ष के युवक की तेज हथियारों से हत्या कर फेंका गया शव मिलने से पूरे परिसर में हड़कंप मचा हुआ है। पुलिस सूत्रों के अनुसार अज्ञात युवक की छाती तथा हाथ पर तेज हथियार से गंभीर वार कर हत्या किया गया है ।मृतक युवक की ऊंचाई 5 फुट 6 इंच, रंग सावला, चेहरा गोल, शरीर पर चेक की चॉकलेट फुल शर्ट व नीले रंग का पैंट, कमर में बेल्ट, कलाई में कड़ा, पैर में एयर फिस्ता ब्रांड की चप्पल, जेब में नीले रंग का रुमाल, शव के पास एक काली डिब्बी में काले रंग का चिकना पदार्थ व प्लास्टिक की थैली में पीले रंग का पाउडर आदि सामान बरामद हुआ है। इस अज्ञात युवक की हत्या के संदर्भ में पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। इस संदर्भ में पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि कोई भी व्यक्ति यदि इस युवक के संदर्भ में कोई सूचना या जानकारी लेना देना चाहता है तो वह जांच अधिकारी पुलिस निरीक्षक विजय कुमार देशमुख से संपर्क कर सकता है।
रिपोर्टर