घर पट्टी व नल पट्टी कर वसूली प्राइवेट करने का षड्यंत्र - बी डी एफ ।

नल कनेक्शन नहीं तो पानीपट्टी का कर नहीं ।
 भिवंडी ।भिवंडी शहर मजदूर बहुल क्षेत्र है यहां अधिकांश आबादी मजदूरों की है जो लगभग अपना गृहकर व जलकर का भुगतान मनपा को करती है। परंतु पिछले कुछ वर्षों से भिवंडी मनपा के अधिकारियों व मनपा की गलत नीतियों के कारण भिवंडी वासियों का कर बकाया हुआ है जिसकी पूरी जिम्मेदार भिवंडी मनपा प्रशासन व मनपा है। उल्लेखनीय है कि पूर्व वर्ष 2016 में भिवंडी मनपा की महासभा में पानी आपूर्ति के लिए भेजे गए प्रस्ताव क्रमांक 199 दिनांक 30.3.016 को पास कर दिया गया और घर पर जलकर लागू कर के वसूली शुरू कर दी। मनपा द्वारा इस प्रकार के निर्णय से भिवंडी की जनता द्वारा भारी नाराजगी जताई गई है और संयोगवश उसी दरम्यान भिवंडी मनपा का सार्वजनिक चुनाव आ गया इसलिए मनपा प्रशासन ने हर घर से जलकर वसूलना बंद कर दिया। लेकिन चुनाव समाप्त होते ही भिवंडी मनपा अधिकारियों ने प्रस्ताव क्रमांक 199 को पुनः लागू कर दिया। जिसका भिवंडी की जनता ने विरोध किया जिसके पश्चात भिवंडी मनपा प्रशासन ने प्रस्ताव क्रमांक 277 दिनांक 16.3.017 को हर घर से जलकर रद्द करने का प्रस्ताव पास करते हुए जनता को आश्वासन दिया कि प्रस्ताव क्रमांक 277 को शासन से मंजूरी लेकर रद्द कर दिया जाएगा परंतु आज तक शासन से प्रस्ताव क्रमांक 277 को रद्द करने की मंजूरी नहीं ली गई और भिवंडी वासियों को शासन के आदेश का हवाला देते हुए जनता को ठगने का काम शुरू कर दिया है। भिवंडी मनपा प्रशासन द्वारा की गई जलकर की वसूली के लिए जारी फरमान के साथ ही घोर लापरवाही व अन्याय है जिसे  भिवंडी डेवलपमेंट फ्रंट किसी कीमत पर सफल नहीं होने देगी। जिसके विरोध में भिवंडी डेवलपमेंट फ्रंट व श्रमजीवी सहयोग संस्था ने आगामी 11.2.019 दिन सोमवार सुबह 10 बजे से भिवंडी मनपा मुख्यालय के गेट नंबर 2 के सामने  एक दिवसीय धरना आंदोलन किया जाएगा।इस संदर्भ में  बीडीएफ द्वारा सनोबर हाल वंजारपट्टी नाका स्थित पत्रकार परिषद का आयोजन कर के मनपा प्रशासन व नगरसेवकों की घोर निंदा करते हुए उनका षड्यंत्र नाकाम करने हेतु उक्त प्रकार की घोषणा की गई है। तथा भिवंडी वासियों से अपील की गई है कि उक्त समस्याओं का समाधान करने के लिए आगे आएं और भारी संख्या में सहभागी होकर धरना आंदोलन को सफल बनाएं। उक्त पत्रकार परिषद में बीडीएफ के संयोजक फाजिल अंसारी, कानूनी सलाहकार एडवोकेट बी टी टावरे, नियाज भाई चायवाला, अय्यूब शाह, अनवर अंसारी आदि उपस्थित थे। 

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट