मुम्बई के ब्‍यूमॉड इमारत में लगी भीषण आग

मुंबई । मुंबई के वर्ली में अप्‍पासाहेब मराठे मार्ग पर प्रभादेवी एरिया की एक बहुमंजिला ब्‍यूमॉड नाम की इमारत में लगी भीषण आग पर काबू पा लिया गया है जिसमें से 90 लोगों को सुरक्षित इमारत से बाहर निकाल लिया गया है। आग बुझाने के लिए दमकल विभाग की छह गाड़ियों और पांच बड़े टैंकरों का इस्‍तेमाल किया गया हादसे में फिलहाल किसी के हताहत होने की ख़बर नहीं है।

आग पहले लेवल-2 की थी, लेकिन थोड़ी देर में इसका लेवल-3 तक हो गया आग बुधवार दोहपर 2 बजे ब्‍यूमॉड बिल्डिंग की 33वीं मंजिल पर लगी थी। बिल्डिंग की ऊंचाई काफी अधिक होने के कारण दमकलकर्मियों को आग बुझाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा बताया जा रहा है कि बॉलीवुड एक्‍ट्रेस दीपिका पादुकोण इसी ब्‍यूमॉड बिल्डिंग में रहती हैं। इस बिल्डिंग के 26वें फ्लोर पर दीपिका पादुकोण का अपार्टमेंट है। आग बिल्डिंग की 33वीं मंजिल पर लगी थी।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट