विवाह के खर्च के लिए युवती ने किया अल्पवयीन छात्र का अपहरण

भिवंडी । एक माह में विवाह होने वाला था जिसका खर्च उठाने के लिए असमर्थ एक युवती ने मोहल्ले के ही अल्पवयीन छात्र का अपहरण कर लिया और इसके बदले में छ:  लाख रुपये रंगदारी की मांग की है।मांग के अनुसार पैसा नहीं दिया तो छात्र को जान से मारने की धमकी देने की घटना भिवंडी के अंसार नगर ,गैबीनगर स्थित बीते कल सायंकाल घटित हुई है। पुलिस द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार जुलेखा मोहम्मद साबिर शेख ( १७ निवासी . गैबीनगर ) नामक अपहरणकर्ता युवती का नाम है।इस युवती का विवाह महीना भर बाद होने वाला है जिसका खर्च करने हेतु गरीब माता पिता के लिए एक बड़ी समस्या बनी हुई है और इनके सामने यह प्रश्न निर्माण हुुुआ है कि विवाह में लगने वाले खर्च का पैसा लाएंगे कहां से ? उक्त प्रकार की चिंताजनक समस्या का समाधान करने के लिए जुलेखा के मन में एक आइडिया आया और पडोस के अंसार नगर मोहल्ले के पहचानने वाले मनिहार  टेलरिंग व गफ्फार खान  छोटे से सोने की दुकान संचालक परिवार के अजीम अब्दुल गफ्फार खान (११ ) नामक युवक जो कक्षा छठवीं का अल्पवयीन छात्र   ट्युशन क्लास से दोपहर के समय घर आरहा था कि उसे रिक्शा में बैठाकर अपहरण कर लिया व शिवाजी चौक स्थित लेजाकर मोबाईल पर अजीम की मां  मनिहार से संपर्क कर बोली कि तुम अपने लडके को जीवित चाहते हो तो मुझे ६ लाख रुपये देना पडेगा और इस बाबत पुलिस को बताया तो लडके को  जान से  मार दूंगी इस प्रकार की धमकी दी। उक्त प्रकार की धमकी से भयभीत हुई मनिहार ने इस घटना की जानकारी पति गफ्फार खान को तुरंत दी,जिस के बाद गफ्फार खान ने शांतीनगर पुलिस स्टेशन में पहुंच कर उक्त घटना की जानकारी दी।उक्त घटना को गंभीरता पूर्वक संज्ञान में लेते हुए वरिष्ठ महिला पुलिस निरीक्षक ममता डिसोजा ने एपीआय संतोष बोराटे ,महिला पुकॉ.माया माने ,रविंद्र चौधरी ,सुशील इथापे ,प्रशांत राणे आदि पुलिस पथक को तत्काल कार्रवाई करने के लिए आदेश दिए। जिसके अनूसार पुलिस पथक ने अपहरणकर्ता युवती जुलेखा से लडके की मां  मनिहार के साथ निरंतर मोबाईल पर संपर्क बनाए रखा और उसे पैसा देने के लिए आदर्शपार्क ,शिवाजी चौक स्थित बुलाया जैसे ही वह आई पुलिस ने जाल बिछा कर उसे  कार्रवाई करते हुए हिरासत में लिया उस समय उसके पास से एक चाकू व मोबाईल जब्त कर अपहृत  लडके को सुरक्षित रूप से माता पिता के हवाले कर दिया।गिरफ्तार उक्त युवती को  १९ मार्च तक के लिए भिवंडी के बाल सुधार गृह में भेज दिया गया है।                               

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट