अन्न व औषध प्रशासन ने छापा मारकर करोड़ों रुपए का माल किया‌ जब्त

भिवंडी ।। इन दिनों दांतों के सुरक्षा की गारंटी देकर ग्राहकों का दिशाभूल करने वाली प्रसिद्ध सेंसोडाइन एवं कोलगेट कंपनी के भिवंडी स्थित गोदामों पर छापा मारकर ठाणे अन्न व औषध प्रशासन विभाग के अधिकारियों ने चार करोड़ 69 लाख 30 हजार 768 रूपये का माल जब्त किया है। जिसमें मे.ग्लैक्सो स्मिथलाइन एशिया प्रा.लि. नामक कंपनी के लोनाड स्थित गोदाम से चार करोड़ 27 लाख 44 हजार 762 रूपये मूल्य का एवं मे.कोलगेट पामोलिव इंडिया कंपनी के दापोड़ा स्थित गोदाम से 41 लाख 86 हजार रूपये मूल्य का सौंदर्य प्रसाधन जब्त किया है। 
   मे.ग्लैक्सो स्मिथलाइन कंजूमर हेल्थ नामक कंपनी सेंसोडाईन एवं मे.कोलगेट पामोलिव इंडिया नामक नामचीन कंपनी टूथपेस्ट पर दांतो के स्वास्थ्य एवं उनके सुरक्षा की गारंटी देने का प्रचार करके ग्राहकों का दिशाभूल करती हैं। दोनों कंपनियों ने टूथपेस्ट के पैकेट पर रिपेयर एंड प्रोटेक्ट,क्लिनिक्ली प्रोवेन रिलीफ एंड डेली प्रोटेक्शन फॉर सेंसटीव टीथ छापकर ग्राहकों का दिशाभूल करती हैं। दोनों कंपनियों द्वारा इस प्रकार का प्रचार करके औषध एवं सौंदर्य प्रसाधन अधिनियम 1940 की धारा 3 का उल्लंघन किया जा रहा था। जिसकी जानकारी अन्न व औषध प्रशासन के कोकण विभाग संयुक्त आयुक्त विराज पौनीकर को हुई थी, जानकारी के अनुसार उन्होंने दोनों कंपनियों के गोदामों पर छापा मारने का आदेश दिया था।इनके आदेशानुसार ठाणे अन्न व औषध प्रशासन विभाग के निरीक्षक पी.एन.चव्हान,डॉ.पी.बी.अस्वार एवं ए.ए.रासकर की टीम ने मे.ग्लैक्सो स्मिथलाइन एशिया प्रा.लि. नामक कंपनी के लोनाड स्थित गोदाम से चार करोड़ 27 लाख 44 हजार 762 रूपये मूल्य का एवं मे.कोलगेट पामोलिव इंडिया कंपनी के दापोड़ा स्थित गोदाम से 41 लाख 86 हजार रूपये मूल्य का सौंदर्य प्रसाधन जब्त कर लिया

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट