शादी की 25वीं सालगिरह मनाई

मुंबई- भांडुप पश्चिम मे एस एस एस एसोसिएशन के अध्यक्षिका श्रीमती मनोरमा यादव और श्री राजन यादव ने अपने शादी की सिल्वर जुबली एनिवर्सरी मनाई।  

प्राप्त जानकारी के अनुसार एस एस एस एसोसिएशन की अध्यक्षिका मनोरमा यादव जी और राजन यादव जी ने  शादी की सिल्वर जुबली एनिवर्सरी के मौके पर अपने निवास स्थान पर एक समारोह का आयोजन किया गया। इसकी शुरुआत सत्तनरायन कथा से हुई फिर 25 साल के सालगिरह का केक काटा गया। दंपति ने एक-दूसरे  केक खिलाया। इस मौके पर अतिथियों के लिये परिवार की ओर से रात्रि भोजन में लजीज व्यंजनों की विशेष व्यवस्था की गई थी। पूछने पर दंपति ने मुस्कुराते हुए कहा कि पता ही नहीं चला कि शादी के 25 साल कब बीत गए। समारोह में भांडुप के गणमान्य लोगों ने भी भाग लिया।

और एस एस एस एसोसिएशन  भांडुप मे तैराकी के क्षेत्र मे एकलौता स्पोर्ट्स सेन्टर है। 

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट