
भिवंडी शहर में बांग्लादेशी नागरिक गिरफ्तार
- महेंद्र कुमार (गुडडू), ब्यूरो चीफ भिवंडी
- May 19, 2019
- 433 views
भिवंडी ।। भिवंडी शहर के कामतघर, शिवाजी नगर में रहने वाले मोहम्मद फरीद अफसरुद्दीन अंसारी (५०) को भिवंडी शहर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया । जिसकी गहन तलाशी करने के बाद मोहम्मद फरीद अंसारी की बंग्लादेशी नागरिक के रूप में पहचान हुई है।
पुलिस द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार मोहम्मद फरीद अफसरुद्दीन अंसारी ने दस वर्ष पुर्व भारत सरकार से इजाज़त न लेते हुए बिना पास पोर्ट व बीजा के बेनापुर भारत बंग्लादेश वार्डर के रास्ते होते हुए हावडा रेल्वे स्टेशन पहुँचा था । वहा से ट्रेन के रास्ते कल्याण व भिवंडी पहुँच कर प्लांम्बर का काम करने लगा । काम करते हुए अंसारी ने पेनकार्ड तथा आधार कार्ड भी बनवा लिया ।जिसके आड़ में रहता था। पुलिस को मिली गुप्त जानकारी के अनुसार धामणकर नाका पर जाल बिछा कर मोहम्मद अंसारी को गिरफ्तार कर लिया जिसके पास से पेन कार्ड ,आधार कार्ड तथा ८ हजार ५७० रुपये पुलिस ने जब्त कर लिया है। तथा मोहम्मद अंसारी को कोर्ट में पेश किया जहा कोर्ट ने २३ मई तक पुलिस कस्टडी में रखने का फरमान जारी किया है।
रिपोर्टर