स्वाइन फ्लू के वायरस से शहर में दहशत

भिवंडी मनपा प्रशासन की घोर लापरवाही उजागर 


भिवंडी ।। भिवंडी शहर में स्वाइन फ्लू के वायरस पाये जाने से दहशत फैली हुई है। इस वायरस के कारण जहाँ दो लोगों को मौत हो चुकी हैं। वही पर एक ही परिवार के पांच लोगों का अलग अलग अस्पतालों में इलाज चल रहा है। परिवार के मुखिया वकार इनुल्लाह शेख उर्फ पप्पु (४८) की हालत नाजुक बताई जा रही है। वही पर पत्नी हिना वकार शेख (२२),नेहा वकार इनुल्लाह शेख (२१),उमर वकार शेख (१३) का इलाज कलवा स्थित छत्रपति शिवाजी महाराज अस्पताल में चल रहा है। इसके साथ इसी क्षेत्र में दो नये मरीज पाये गये हैं। जिसकी जांच के लिए अस्पताल भेजा गया है। 
       गौरतलब हो कि लोक सभा चुनाव में इलेक्शन डियुटी बताकर  ४५०० सौ मनपा कर्मी‌  कामकाज से नादारद थे। जिसके कारण शहर के रोजमर्रा कार्मो पर असर पड़ा । मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र होने के कारण रमजान के पुर्व  सफाई से शहर को‌ वंचित रखा‌ गया । शहर में गंदगी का अंबार लगा रहा। जगह जगह सड़न की बदबू आती रही। किन्तु चुनावी मौसम होने के कारण मनपा प्रशासन के कर्मी इसे अनदेखा कर दिये । 
    बता दे कि एक सप्ताह पूर्व कामतघर निवासी मुकेश रामदास चौधरी तथा मीटपाडा की समृद्धी वाघमारे  को  स्वाइन फ्लू होने के कारण मौत हो चुकी है। परन्तु मनपा प्रशासन कुंभकणी नींद में सो रही । मनपा के १४ आरोग्य केन्द्र तथा बीजेपी दवाखाना में मोटा भष्ट्राचार फैला हुआ है। इन आरोग्य केन्द्रो के दवाई तथा इंजेक्शन प्राइवेट अस्पतालों में बेचने तथा शासन के  वित्तीय में हेराफेरी के आरोप में मुख्य अधिकारी डाँं विद्या शेट्टी की बदली महापौर जावेद दलवी के शिकायत पर मनपा आयुक्त मनोहर हिरे ने कर दिया है।   आरोग्य विभाग के लापरवाही के कारण  वार्डों में कीटनाशक दवाओं का छिड़काव तथा फांगिग (धुआँ) मारने से भी वंचित रखा जाता है।
   सुत्रो प्राप्त जानकारी के अनुसार मनपा प्रशासन अपनी कर्मियों को छुपाने के लिए आनन फानन में आरोग्य विभाग की बैठक बुलाई जिसमें मनपा आयुक्त ने १४ आरोग्य केन्द्रो सहित बीजेपी दवाखाना को अलर्ट रहने को कहा गया तथा स्वं इंदिरा गांधी अस्पताल में अलग वार्ड स्वाइन फ्लू के मरीज़ों के लिए बनाया गया । समद नगर परिसर में मनपा प्रशासन ने कैम्प लगाकर रोगियों के तलाश में युद्ध स्तर पर मुहिम छोड़ रखी है। इसी परिसर में रहने वाले ३०० लोगों को टीकाकरण तथा ५५० लोगों को दवाइयां वितरण की जा चुकी है। वही पर कीटनाशक दवाओं तथा फांगिग (धुआँ ) का इस्तेमाल कर वायरस को समाप्त करने की चेष्ठा‌ मनपा‌ प्रशासन कर  रही है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट