अठारह वर्षीय युवती अठत्तीस वर्षीय व्यक्ति के साथ फरार

परिजनो द्वारा पुलिस पर निष्क्रियता लगाया गया आरोप।

भिवंडी ।।  भिवंडी शहर के वीआईपी एरिया अजय नगर से १८ वर्षीय युवती ३८ वर्षीय व्यक्ति के साथ फरार होने की घटना प्रकाश में आया है। 
       प्राप्त जानकारी के अनुसार अजय नगर के राधेश्याम अपार्टमेंट में रहने वाले सुरेश परमार (४८) की लड़की जिनल परमार (१८) वर्षीय २० मई सुबह से अपने साथ दो सोने के चैन,दो अंगूठी, मंगलसूत्र कान का झुमका सहित २५ हजार रुपये नकद कुल सवा लाख रुपए कीमत के ज्वेलर्स लेकर फरार है। काफी खोज करने के बाद परिजनों द्वारा निजामपुर पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज करवाया गया है। वही पर परिजनों ने पुलिस पर निष्क्रियता का आरोप लगाते हुए कहा कि जिनल अभी नाबालिग है। जिसको राजस्थान के पाली जिले के सावलता गाँव निवासी कुणाल भंडारी बहला फुसला कर ले गया है। वही पर पुलिस को जानकारी देने के बाद भी पुलिस द्वारा कुणाल भंडारी पर कारवाई नहीं किया जा रहा है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट